-गुरूपर्व के उपलक्ष्य में लॉयन्स क्लब हनुमानगढ़ ने करवाया जरूरतमंद कन्या का विवाह
हनुमानगढ़। लॉयन्स क्लब हनुमानगढ़ ने सेवा कार्यो की श्रृंखला में गुरूपर्व के उपलक्ष्य में जरूरतमंद परिवार की कन्या का विवाह करवाया। क्लब अध्यक्ष मोहित बलाडिया ने बताया कि एक निर्धन कन्या जिसके पिता का स्वर्गवास हो चुका है उसका विवाह करवाने के लिए संसाधनों की कमी आड़े आ रही थी। उसका विवाह करवाने के लिए जब लायंस क्लब हनुमानगढ के अधिकारियों से संपर्क किया गया तो क्लब की मीटिंग में उसके विवाह के प्रस्ताव को क्लब सदस्यों द्वारा पारित किया गया और गुरुपर्व के उपलक्ष्य में शुभ मुर्हत पर उसका विवाह क्लब सदस्यों द्वारा करवाया गया। मोहित बलाडिया ने बताया कि संसाधनों की कमी की वजह से निर्धन कन्या का विवाह नही रुकना चाहिए। क्लब के उद्देश्य सेवा कार्य करना है चाहे वह सेवा कार्य किसी भी तरह का हो। क्लब सदस्यों को इस बात की खुशी हुई कि वे खुशनसीब हैं और इस काबिल हैं जो उनको निर्धन कन्या के विवाह जैसे यज्ञ में आहुति डालने का मौका मिल सका। विवाह की तैयारियों की जिम्मेदारी प्रोजेक्ट चेयरमैन अभिषेक बंसल के जिम्मे रहीं। विवाह स्थल पर हर एक व्यक्ति को मास्क पहनाने से लेकर सैनिटाइजेशन की भी व्यवस्था रही। कन्या के विवाह जैसे यज्ञ में आहुति डालने के लिए क्लब की तरफ से रीजन चेयरमैन एम जे एफ़ लायन राधेश्याम सिंगला,अध्यक्ष लायन मोहित बलाडिया, सचिव लायन भारतेंदु सैनी, लायन मेघराज गर्ग, लायन राम निवास मांडण, लायन साहिल बलाडिया, लायन अभिषेक बंसल, लायन सुमित गर्ग मौजूद रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।