कोविड-19के विरूद्ध जनांदोलनः कोरोना जागरूकता पर हुई आॅनलाईन क्विज आयोजित

0
282

संवाददाता भीलवाड़ा। जिला प्रशासन की ओर से चल रहे कोविड 19 के विरुद्ध जन आंदोलन के तहत सोमवार को चूरिया मूरिया सेवा संस्थान की ओर से आठवीं आॅनलाइन कोविड 19 प्रिवेंशन अवेयरनेस क्विज आयोजित की गई। संस्था सचिव हेमलता अगनानी ने बताया कि जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते के आदेशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोरावरपुरा में कार्यरत प्रिंसिपल रमेश अगनानी तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पनोतीया के वरिष्ठ अध्यापक विज्ञान महेश कोली ने कोरोना से बचाव व नियंत्राण विषय धारित सचित्रा प्रश्नोतरी का निर्माण करके आॅनलाइन लिंक भेजकर आयोजन करवाया। क्विज में सैकड़ों लोगों विशेष रूप से विद्यार्थियों ने भाग लेकर कमैंट्स में इसे ज्ञानवर्धक, रुचिकर व कोरोना से बचाव में उपयोगी बताया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।