गुरूनानक जयंती के उपलक्ष्‍य में गुरूद्वारा प्रेमनगर में अखंड पाठों के प्रकाश

307
– घरों में दीपक जलाकर सादे ढंग से मनाये गुरूपर्व, प्रबंधक कमेटी ने की आमजन से अपील
हनुमानगढ़। श्रीगुरूनानक जयंती के उपलक्ष्य शनिवार को टाउन के गुरूद्वारा साहिब प्रेमनगर में श्रीअखण्ड पाठ के प्रकाश करवाये गये। गुरूद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान बलकरण सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष बड़े कार्यक्रम का आयोजन नही किया है और सदे ढंग से गुरूपर्व मनाने का आयोजन है। उन्होने बताया कि सोमवार को श्रीअखण्ड पाठ साहिब के भोग डाले जायेगे। उन्होने श्रद्धालुओं ने अपील की है कि कोरोना महामारी के चलते अपने घरों में दीपक जलाकर गुरूपर्व को सादे ढ़ग से मनाये व गुरूद्वारे में मात्था टेकने आने वाले श्रद्धालुओं से भी मास्क व सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने की अपील की है। इस मौके पर गुरूद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान बलकरण सिंह, उपप्रधान सेवानिवृत अध्यापक वीर सिंह, सचिव जसवीर सिंह, कोषाध्यक्ष भजन सिंह सहित प्रबंधक कमेटी के सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।