नगर पालिका पैच वर्क में जबरदस्त घोटाला, डामर की जगह केमिकल,गिट्टी के साथ मिट्टी डालकर बनी सड़क 2 दिन में उखड़ी

0
1035

संवाददाता भीलवाड़ा। स्थानीय नगरपालिका में विगत 5 वर्ष मैं विभिन्न स्तरों पर कई घोटाले हुए हैं हालांकि बोर्ड का कार्यकाल समाप्त हो चुका है मगर फिर भी घोटाले है कि रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं ऐसा ही वाकिया वार्ड नंबर 7 में पेश आया जब वार्ड वासियों ने हुकमनामा संवाददाता को फोन करके वार्ड में बुलाया और हाल ही में 2 दिन पूर्व हुई पैच वर्क की मिट्टी गिट्टी को इकट्ठा करके बताया जिसमें गिट्टी व धूल थी जबकि डामर का नामोनिशान नहीं था।वार्ड वासियों ने बताया कि बेहद ही निम्न स्तर का यह निर्माण हुआ है जिसमें डामर की जगह केमिकल डाला गया और गिट्टी के साथ धूल मिट्टी मिक्स होने से सड़क 2 दिन में ही उखड़ गई और मोहल्ले वासी अब झाड़ू द्वारा सभी गिट्टी को इकट्ठा कर रहे हैं इस क्रम में नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता कुलदीप कुमार जैन से बात की तो उसने बताया कि 20 लाख रुपए का कुल टेंडर हुआ है।ठेकेदार कवर अली है जिसमें वार्ड नंबर 7 व वार्ड नंबर 17 के वासी सोहन लाल सोनी, जगदीश चंद्र, राजीव पाराशर ने बताया बालाजी की छतरी से लेकर कलिजरी गेट तक पैच वर्क का काम हुआ वहीं वार्ड वासियों ने आरोप लगाया कि ऐसे भ्रष्ट ठेकेदारों की शिकायत करने के बाद भी इन्हें ब्लैक लिस्ट नहीं किया जाता है जबकि अधिकारियों की मिलीभगत की वजह से ऐसे भ्रष्ट ठेकेदार नगर पालिका में फल फूल रहे हैं। नगर पालिका के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की सैर पर नगर पालिका में ऐसे कई भ्रष्ट ठेकेदार है जो काम का पूरा पैसा ले लेते हैं जबकि उनके द्वारा किया हुआ कार्य मात्र कुछ दिनों में ही मिट्टी में मिल जाता है इसकी कई स्तर पर शिकायतें की गई जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वायत्तशासी निकाय में भी शिकायत की गई लेकिन आज तक ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों व ठेकेदारों पर किसी भी स्तर की कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। नीली बत्ती का आलम यह है कि जब कोई आम नागरिक किसी ठेकेदार के भ्रष्टाचार की शिकायत करता है तो पालिका के अधिकारियों द्वारा उक्त भ्रष्ट ठेकेदार को जानकारी देकर बचा लिया जाता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।