दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी के नारे लगाकर जागरूक किया

0
451

संवाददाता भीलवाड़ा। जिला प्रशासन की ओर से कोविड 19 के विरुद्ध चल रहे जन आन्दोलन की कड़ी में जोन 5 व चूरिया मूरिया शिक्षा पर्यावरण एवम स्वास्थ्य सेवा संस्थान की ओर से विवेकानन्द सर्किल से आचार्य महाप्रज्ञा सर्किल तक नारे लगाकर व अन्य गतिविधियां आयोजित करके आमजन को जागरूक किया गया। संस्था सचिव हेमलता अगनानी ने बताया कि शादियों के सीजन व सर्दी को देखते हुए कोरोना से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने के लिये दो गज की दूरी, मास्क पहनना है जरूरी, साबुन से हाथ धोएं, कोरोना को भगायें, आदि नारे लगाये, वाहनों पर स्टीकर चिपकाये, पम्पलेट्स बाँटे, लोगों को सावधानियां बरतने की शपथ दिलाई, मास्क वितरित किये गये। कार्यक्रम में जोरावरपुरा में कार्यरत प्रिंसिपल रमेश अगनानी, जोन 5 समन्वयक सांवल कुमार ओझा, समाज सेवी मुकेश नारायणी वाल, नगर परिषद कार्मिक शिवचरण घावरी, संतोष घूसर, शुभम चंडालिया, एन सी सी कैडेट्स शिक्षा गौड, डिम्पल कँवर उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।