महाकुंभ के बारे मे कोरोना की आगामी परिस्थितयां देख कर निर्णय लेगी सरकार

0
246

संवाददाता भीलवाड़ा। देहरादून ,मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के साथ 13 अखाड़ो की बैठक कुम्भ को लेके संम्पन हुई बैठक सम्भोधित करते हुए रास्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्रगिरि महाराज कहा कि महाकुम्भ सनातन की परंपरा का महत्वपूर्ण अंग ह ओर इसे पुरुन भव्य दिव्य रूप में मनाया जाता ह, भारत ही नही अपितु पूरे विश्व का सबसे बड़ा मेला ह ,,विस्व की आस्था का केंद्र महाकुम्भ ह रास्ट्रीय महामंत्री अखड़ा परिषद के महामंत्री हरिगिरि ने प्रसाशन को अवगत कराया कि कोरोना के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम होना जरूरी ह,शोसल दूरियां का ध्यान अखाडा भी रखेगा साथ ही निर्मोही महन्त राजेन्द्र दास ने कहा कि 12 वर्ष से पूरे भारत के भक्त इंतजार में रहते ह एक अमृत की डुबकी के लिए ,ओर कोरोना गाइड लाइन के चलते भक्तो की आस्था का भी ध्यान रखना पड़ेगा निर्वाणी अखाड़े के महन्त धर्म दास ने वैरागी केम्प के मंदिरों की सुरक्षा ले विषय मे अवगत कराया , दिगम्बर अखाड़े के महन्त किशन दास जी ने कहा कि भक्तो के स्नान व घाटों की समुच्चय व्यव्यस्था माकूल हो महिलाओ के लिए चेंजिंग रुमो की व्यव्यस्था होना चाहिए ,इन सभी मुद्दोबपर चर्चा हुई और हरिद्वार के सभी अखाड़ो के पुख्ता निर्माण हेतु 1, 1करोड़ रुपये प्रशासन की ओर से देने घोषणा की गई
मुख्य मंत्री रावत ने कहा कि कुम्भ मेला अखाड़ा की भावनाओ के अनुरूप ही होगा सरकार इस के लिए पूर्ण तैयारी में लगी हुई ह, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक व मेला IG संजय गुंजाल मेला अधिकारी दीपक रावत ने नए नो घाटो के निर्माण की जानकारी दी और सभी सन्तो का शाल श्रीफल से स्वागत किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।