एन ओ सी बन रही कारोई में लेटे साँवरिया हनुमान मंदिर के निर्माण कार्य में रौड़ा

0
1034

जल्दी ही बैठक बुलाई जाकर मन्दिर निर्माण पर विचार विमर्श किया जाएगा

संवाददाता भीलवाड़ा। ज्योतिष नगरी कारोई स्थित लेटे सांवरिया हनुमान मंदिर का निर्माण कार्य पिछले कई महीनों से बन्द पड़ा हैं । इसका मूल कारण हनुमान जी स्थित जमीन की एन ओ सी नहीं मिलना हैं ।
भीलवाड़ा मुख्य डाकघर के पास स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर व कारोई स्थित लेटे साँवरिया हनुमान मंदिर के महंत बाबू गिरी महाराज ने बताया कि कारोंई स्थित हनुमान मंदिर के निर्माण कार्य को लेकर भव्य योजना बनाई थी।
जिसमें यहां हवाई जहाज की आकृति वाला विशाल हनुमान मंदिर बनाये जाने के लिए रूपरेखा भी तैयार कर ली गई थी । लेकिन यहां स्थित हनुमान मन्दिर वाली जमीन की एन ओ सी नहीं मिलने के कारण अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा सका हैं ।
महंत बाबू गिरी ने बताया कि करोड़ो रूपये की लागत से बनाये जाने वाले इस मंदिर को लेकर पूर्व में विशाल मंदिर बनाए जाने की भव्य योजना भी बनाई जा चुकी थी लेकिन अब इस मंदिर के निर्माण में जमीन की एन ओ सी रोड़ा बनी हुई हैं । जिसके चलते अब इस हनुमान मंदिर के निर्माण कार्य को लेकर नए सिरे से पुनः विचार किया जा रहा हैं । और इसके लिए जल्दी एक बैठक बुलाई गई हैं जिसमें एन ओ सी व निर्माण कार्य पर विस्तार से विचार विमर्श भी किया जाएगा ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।