उर्स के मौके पर चढ़ाई चादर, मांगी अमन-चैन की दुआएं

0
319

संवाददाता भीलवाड़ा। बनेड़ा क्षेत्र के चमनपुरा ग्राम पंचायत के कमालपुरा जयपुर कांकरोली स्टेट हाईवे पर स्थित हजरत अजीमुद्दीन शाह बाबा की दरगाह पर उर्स सादगी और मुख्तसर तरीके से मनाया गया। शहर व बाहर के जायरीन ने इस साल उर्स में शिरकत नहीं की हजरत अजीमुद्दीन शाह का सालाना 109वां दो दिवसीय उर्स 21 नवम्बर को मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रम हुए। हजरत अजीमुद्दीन शाह के मजार शरीफ को गुुस्ल देने की रस्म दरगाह के सदर इकबाल खान, मोहम्मद खां (पप्पू) ने अदा की। सदर इकबाल खान ने बताया कि लॉकडाउन व कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार के आदेशों की पालना करते हुए उर्स मुबारक बिल्कुल सादगी और मुख्तसर तरीके से मनाया गया। मौजूदा हालात में शहर व बाहर के जायरीन ने इस साल उर्स में शिरकत नहीं की। इकबाल खान ने बताया कि राज्य व दूसरे राज्य में रह रहे अकीदतमंदों ने घरों में रहते हुए ही इबादत की। सालाना उर्स के मौके पर हजरत अजीमुद्दीन शाह की दरगाह के गुम्बद शरीफ को आकर्षक रोशनी से सजाया गया। फातेहा ख्वानी के साथ दो दिवसीय उर्स मुबारक रविवार सुबह कुल की रश्म के साथ
सम्पन्न हुआ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।