हनुमानगढ़ भाजपा ने जारी किया कांग्रेस सरकार का काला चिट्ठा  

0
365

केंद्र सरकार की योजनाओं को बाधित कर राज्य में ग्रामीण विकास को बाधित कर रही कांग्रेस सरकार: बलबीर बिश्नोई, कांग्रेस के काले कारनामों के जंजाल ने राजस्थान को बेहाल कर रखा है: डॉ. रामप्रताप
हनुमानगढ़। पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप व भाजपा जिलाअध्यक्ष बलबीर बिश्नोई व संगरिया विधायक गुरदीप शाहपीनी ने हनुमानगढ़ में होने जा रहे पंचायतीराज चुनावों के संदर्भ में प्रेसवार्ता कर कांग्रेस सरकार के जनविरोधी एवं किसान विरोधी कार्यों का खुलासा करते हुए काला चिट्ठा जारी किया। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री डॉ रामप्रताप  ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जनहित को हमेशा नजरअंदाज किया है और अपने आपसी हितों की खींचातानी में उलझी हुई राज्य की कांग्रेस सरकार केंद्र सरकार द्वारा संचालित जनहित की योजनाओं को बाधित करके जरूरतमंदों को वंचित कर रही है। जिला अध्यक्ष बलबीर बिश्नोई ने प्रेसवार्ता में गहलोत सरकार के द्वारा प्रदेश के ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थाओं की बदहाली पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस के काले कारनामों के जंजाल ने राजस्थान को बेहाल कर रखा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ सफल लोकतंत्र की प्रथम इकाई ग्राम पंचायत ही होती है, जिसका कांग्रेस सरकार ने तमाशा बना रखा है और विगत 2 वर्षों से चल रहे पंचायत चुनाव अभी भी पूरे नहीं हुए हैं।
बलबीर बिश्नोई ने कहा कि वैश्विक विषम परिस्थिति में भी टैक्स पेयर नागरिकों के पैसों का अनर्गल खर्च कर यह सरकार सिर्फ अपने प्रबंधन में लगी है। उन्होंने कहा कि विगत 25 वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है कि केंद्रीय वित्त आयोग के द्वारा  स्वीकृत किए गये 1 हजार 840 करोड़ रूपये, राज्य वित्त आयोग के 1 हजार 86 करोड़ रूपये, मनरेगा में मजदूरी भुगतान और सामग्री हेतु केंद्र से प्राप्त 1200 करोड़ रुपए राज्य में पंचायती संस्थाओं को हस्तांतरित नहीं करके अपने ही पीडी खाते में ट्रांसफर कर दिए हैं और इस तरह ग्रामीण विकास के लिए पंचायती संस्थाओं को दी जाने वाली वित्तीय सहायता पर अंकुश लगाकर इन्हें पंगु बनाकर विकास की गति को बाधित किया गया है। बलबीर बिश्नोई ने कहा कि खुद फाइव स्टार होटल में रहकर खजाना खाली है का तकिया कलाम पढ़ने वाली कांग्रेस सरकार ने जनता पर कहर ढाते हुए अपने ही जन घोषणा पत्र के विरुद्ध जाकर बिजली की दरों में ना केवल वृद्धि की बल्कि फिक्स चार्ज भी अप्रत्याशित रूप से बढ़ा दिए हैं, किसान को 10 हाॅर्स पावर तक के पंप पर पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा दिए जा रहे 833 रू प्रतिमाह की अनुदान राशि को भी बंद कर प्रताड़ना पहुंचाने का ही कार्य किया है। उन्होंने कहा कि राज्य के लगभग 59 लाख किसानों का 10 दिन में 99 हजार 995 करोड़ रूपये का ऋण माफ करने का ढोल पीटकर भ्रम पैदा करने वाली कांग्रेस सरकार ने अभी तक मात्र 18 लाख किसानों का 5 हजार 600 करोड़ रूपये का ऋण ही माफ किया है, जो ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। विधायक गुरदीप शाहपीनी  ने कहा कि इन पंचायत चुनावों में प्रदेश की जनता ही निष्ठुर कांग्रेस सरकार को आइना दिखाएगी और भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ विजय प्राप्त कर राजस्थान के ग्रामीण विकास में सकारात्मक भूमिका निभायेगी। इस दौरान प्रेसवार्ता में जिला भाजपा मीडिया प्रभारी दीपक खाती , जसप्रीत सिंह सहित प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया बंधु उपस्थित रहे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।