ग्रामीणों से कपास लेने वाले व्यापारी ने जालसाजी से अधिक कपास ले गया , व्यापारी को पकड़ा रंगों हाथों से।

0
331

संवाददाता भीलवाड़ा। रायला थाना क्षेत्र के रामपुरिया ग्राम में कपास खरीदने के लिये आया था जो मोल भाव से कपास की तुलाई शुरू की थी। इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटे से अधिक कपास का कम तोल करते रंग हाथों पकड़ा गया था। जिसको पिकअप खड़ी कर दी गई तथा कपास वापस खाली भी करवा लिया गया था ।इस व्यापारी के द्वारा विगत कुछ दिनों से गांवो में घूम घूम कर कपास खरीदा था । जिसमे ईरांस पंचायत के लक्ष्मीपुरा निवासी रामचन्द्र गुर्जर , बलदेव गुर्जर , काना गुर्जर , भैरु गुर्जर , संजय गुर्जर ने रायला थाना में दी रिपोर्ट में बताया कि अपना कपास तुलवाया था । इस व्यापारी के द्वारा करीब 25 क्विटल कपास खरीदा था जिसका तय मूल्य से भुगतान भी कर दिया था।ये व्यापारी को रंग हाथों तोल कम करते समय पकड़ा गया था जिसके बाद विगत 5 दिनों पूर्व खरीद गया कपास में भी इनके द्वारा जालसाज़ी के द्वारा कपास को कम तोल कर ले गया था । जिसका पुनः भुगतान करने को कहा था
जिसके बाद लक्ष्मीपुरा निवासियों के द्वारा अपने भुगतान के लिए कहा तो व्यापारी के द्वारा साफ मना कर दिया गया था और कहा कि मैन तुम्हारा हिसाब कर दिया है तथा तुम लोग मेरे से कुछ नही मांगते है । तुम को जो करना है कर लो में तुम एक भी पैसा देने को तैयार नही हु । वही इस व्यापारी की पिकअप जिसका नम्बर RJ14 GE8744 को रामपुरिया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।