दिव्यांग किसान नारायण लाल शर्मा ने खेत में ही तैयार किया एप्पल बेर का बगीचा, कृषि में नवाचार से पुरुस्कार हेतु नामित हुए

372

संवाददाता भीलवाड़ा। ढिकोला उप तहसील क्षेत्र के ईटमारिया कांशीराम जी का खेड़ा गांव में आत्मा परियोजना के अंतर्गत श्रेष्ठ कृषक पुरस्कार योजना हेतु कृषि विभाग के तीन सदस्य दल ने मौका निरीक्षण किया। दल के प्रभारी एवं सहायक कृषि अधिकारी रज्जाक मोहम्मद ने बताया कि दल द्वारा श्रेष्ठ कृषक पुरस्कार योजना हेतु क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों से संपर्क कर रहे हैं।जिसके तहत गुरुवार को दिव्यांग किसान नारायण लाल शर्मा के थाई एप्पल बेर के बगीचे पर पहुंचे व भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने बताया कि प्रगतिशील किसान द्वारा खेती में नवाचार,जैविक पद्धति से खेती की जा रही है।जिसका भौतिक सत्यापन करके रिपोर्ट तैयार की।इस दौरान कृषि पर्यवेक्षक शिवराज जाट, बीटीटी कंपीनर प्रवीण कुमार पारीक, पूर्व सरपंच कैलाश पांडे, सुरेश सेन, शंकर फामडा आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।