समर्थन मूल्य योजना हनुमानगढ में सरकारी दरो पर मूंग खरीद चालू

0
293

हनुमानगढ़- क्रय विक्रय सहकारी समिति ने – सरकार दारा निर्धारित दर 7196 रु प्रति क्वटल  से मूगं खरीद राजफैड के निर्देशानुसार आज केन्द्र पर आये घोलीपाल निवासी मुकेश व सुमित से चालू कर दी है  आज आये मूंग की प्रबन्ध क बृज लाल जांगू ने गुणवता जाच की जांच उपरान्त – सहकारी विभाग के उप रजिस्टार अमीलाल सहारण समिति प्रशासक पीथदान चारण – मण्डी समिति सचिव सी एल वर्मा  कृषि विभाग से आदरा म कल वन्त सिंह केन्द्र प्रभारी सुभाष आदि की मौजूदगी किया गया ‘ प्रशासक पीथदान चारण ने बताया कि खरीद केन्द्र पर आये मूंग को राजफैड के निर्देशानुसार गुणवता व दस्तावज जाच कर ही लेना है समिति दारा एक हैक्टर पर आठ किवंटल मूंग लिया जा रहा है कृष क अपनी उपज निर्धारित गुणवता में ही केन्द पर लायें ताकि काई परेशानी न हो तथा कोवीड १९ के नियमों की पालना भी करें उप रजिस्टार अमिला ल सहारण ने बताया कि जिले  के सभी दस केन्द्रो पर पूर्ण तैयारी है चार केन्द चालू हो गये है मूंगफली खरीद  की भी तैयारी है मूंगफली के तीन केन्द स्वीकृत है ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।