करवा चौथ के अवसर पर सादे ढ़ग से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

0
714

हनुमानगढ़। श्रीअरोड़वंश महिला संघ हनुमानगढ़ द्वारा करवाचौथ के अवसर पर सादे ढ़ग से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। टाउन की नई धानमण्डी में आयोजित कार्यक्रम में  महिलाओं ने एक साथ एकत्रित होकर पंजाबी संस्कृति का जिंदा रखते हुए बोलिया डालकर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इसके पश्चात छोटे छोटे खेलों से प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जिसमें विजेता प्रतिभागियों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। रात्रि को सभी महिलाओं ने एक साथ चांद देखकर और चैथ माता की पुजा कर वृत खोला और अपने अपने जीवनसाथी की लंबी उम्र की कामना की। इस मौके पर संघ की प्ररेणा पाहुजा ने बताया कि संघ द्वारा हर वर्ष करवाचैथ पर का कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। उन्होने बताया कि इस वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुए यह कार्यक्रम छोटे रूप में किया गया है जिसमें सीमित महिलाओं ने भाग लिया। उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अपनी संस्कृति को जिंदा रखना है। इस मौके पर पूर्वा पाहुजा, ज्योती कामरा, पल्लवी अरोड़ा, रिचा मिढ़ढा, कमलेश पाहुजा, प्रवीण अरोड़ा, नीलम पाहुजा व अन्य समाज की महिलाएं मौजूद थी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।