पर्यावरण संरक्षण गतिविधि का किया शुभारंभ

0
318

संवाददाता भीलवाड़ा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कि पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अंतर्गत एक विशेष प्रकार का कागज से बना हुआ पक्षी घर आमजन को वितरण किया जा रहा है।जिला पर्यावरण संयोजक देवकिशन जोशी के निर्देशानुसार वार्ड नं 15 में समाजसेवी एडवोकेट दीपक पारीक ने घर घर जाकर पक्षी घर वितरण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।पारीक ने बताया कि पक्षियों को बचाने के लिए विशेष प्रकार के गत्ते से बने पक्षी घरों का वितरण सम्पूर्ण वार्ड में अलग अलग टोली बनाकर किया जाएगा।पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए पानी पीने के लिए छोटा बर्तन पास में रखने के लिए भी आमजन को कहा गया हैं।जिला संयोजक जोशी ने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के तहत यह कार्यक्रम संपूर्ण जिले में चलाया जाएगा। पशु-पक्षी वनस्पति प्रकृति का सर्वोत्तम उपहार है। पशु पक्षियों के संरक्षण व दाना पानी का ध्यान रखना सभी का नैतिक दायित्व है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।