लायंस क्लब हनुमानगढ़ का पदस्थापना समारोह आयोजित

0
401

हनुमानगढ़। लायन्स क्लब हनुमानगढ़ का 29वा पदस्थापना समारोह की शुरुआत पूरी दुनियां के कोरोना वॉरियर्स चिकित्साकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मी जो सेवा करते हुए शहीद हुए उनकी याद में एक मिनट का मौन रखकर की गई व उसके बाद माही जुनेजा द्वारा ध्वज वंदना कर की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रान्तपाल लायन आलोक अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि हनुमानगढ़ नगर परिषद के सभापति गणेश राज बंसल, पी डी जी लायन अंजना जैन, रीजन चेयरमैन राधेश्याम सिंगला, लायन वीरेंदर वैद रहे। अध्यक्ष लायन मोहित बलाडिया, सचिव लायन भारतेंदु सैनी, कोषाध्यक्ष लायन साहिल फतेहगढीया, प्रथम उपाध्यक्ष लायन कमलजीत सैनी,   सह-सचिव लायन दिनेश जुनेजा, सह कोषाध्यक्ष छगन महाजनी एवम सदस्यता वृद्धि चेयरमैन लायन मेघराज गर्ग, टेमर लायन चंदन पाल कंडा, टेल ट्विस्टर लायन पंकज सोनी,डायरेक्टर्स लायन गुरमेल सिंह, लायन इकबाल सिंह, लायन अशोक नारंग, लायन आर के जोशी के साथ नए मेंबर्स डॉ सुनीता सैनी, डॉ आदित्य चावला, डॉ मुदिता चावला, मिस्टर – मिसेस अभिषेक बंसल, मिस्टर – मिसेस करण गर्ग, मिस्टर – मिसेस सुमित गर्ग, मिस्टर – मिसेस अजय जग्गा,आशीष बंसल, रामनिवास मांडण, अरुण अग्रवाल, आकाश सलूजा, साहिल बलाडिया, गौरव गर्ग, अनुज त्रिवेदी को शपथ दिलाई। लायन मोहित बलाडिया ने क्लब द्वारा किए गए वाले सेवा कार्य और आगामी गतिविधियों के बारे में बताया। ध्वज वंदना माही जुनेजा द्वारा की गई और एम ओ सी रामनिवास मांडण द्वारा किया गया। शानदार मोटिवेशनल स्पीच देकर अमर चैधरी जी ने लोगो में उत्साह भर दिया। कार्यक्रम में डॉ बी के चावला, डॉ रवि त्रेहन, डॉ मोहित चाचाण, डॉ धर्मेन्द्र रोझ, डॉ भूपेंदर नारंग, डॉ राजीव गोयल, डॉ ऐश्वर्य गुप्ता, डॉ अजीत सैनी, सुमित रिणवां, अन्य क्लब्स के पदाधिकारियों सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सचिव भारतेंदु सैनी द्वारा प्रान्तपाल आलोक अग्रवाल का जीवन परिचय बताया गया, अंत मे क्लब कोषाध्यक्ष साहिल फतेहगड़िया ने आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।