कोविड-19 के विरुद्ध जन आंदोलन जिला कलेक्टर ने दिखाई रैली को हरी झंडी

0
340

संवाददाता भीलवाड़ा। कोविड-19 विरुद्ध जन आंदोलन के तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत शहर भर में विभिन्न आयोजन हुए। जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने मुखर्जी उद्यान से स्काउट गाइड की ओर से निकाली गई जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।स्थानीय संघ के सचिव पे्रमशंकर जोशी ने बताया कि रैली को रवाना करते वक्त पूर्व यूआईटी चेयरमैन अक्षय त्रिपाठी, पूर्व सभापति मंजू पोखरना उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि स्काउट गाइड बालक बहुत अच्छा काम कर रहे हैं । जोशी ने बताया कि रैली में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर के स्काउट- गाइड, कुडोज पब्लिक स्कूल की गाइड, सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय बालिका महाविद्यालय की रेंजर ,आजाद ओपन रोवर क्रु के रोवर ,मीरा ओपन रेंजर टीम की रेंजर ने हाथों में कोरोना महामारी से बचाव के नारे लिखी तख्तियां बैनर पेंपलेट लेकर जोरदार नारे लगाते हुए सेशन कोर्ट रेलवे स्टेशन गोल प्याऊ चैराहा हेड पोस्ट आॅफिस होते हुए नगर परिषद कार्यालय तक जोरदार जन जागरूकता फैलाई।
रैली में जोन एक के समन्वयक अमित टेलर, राज कुमार गहलोत, एनसीसी की जया, दीपशिखा, रेंजर साक्षी ,शशिकंवर, कुडोज पब्लिक स्कूल की मधुबाला यादव, लायंस क्लब (रूबी ) की अनीता, हलेड के स्काउट मास्टर मुकेश प्रजापत ने भी भाग लिया। रैली के साथ स्काउट गाइड स्थानीय संघ का वैगनआर कार का बनाया रथ चल रहा था जो आकर्षण का केंद्र था। रैली की समाप्ति के बाद जोन एक वार्ड नंबर 13 सर्किट हाउस के आसपास के क्षेत्रा में भी स्काउट गाइड कोरोना रथ द्वारा पेप्लेट, स्टीकर ,पोस्टर, कार्ड बोर्ड के माध्यम से सरकारी गाइडलाइन का आकर्षक तरीके से प्रचार- प्रसार किया। स्काउट गाइड स्थानीय संघ जिला मुख्यालय भीलवाड़ा पर सभी को कौमी एकता दिवस के अवसर पर स्थानीय संघ सचिव प्रेम शंकर जोशी ने राष्ट्रीय एकता व कौमी एकता को अक्षु्ण बनाए रखने की शपथ दिलाई। स्थानीय संघ के तत्वाधान में मार्च 20 से ही निरंतर कोरोना महामारी के बचाव के कार्यक्रम व सेवा कार्य किए जा रहे हैं। सेवाकार्य में मास्क वितरण, राशन सामग्री वितरण, भोजन पैकेट वितरण, रंगोली बनाओ, नारा लेखन द्वारा सरकारी गाइडलाइन का प्रचार- प्रसार किया जा रहा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।