उपखंड अधिकारी को आधार सीडिंग के विरोध में ज्ञापन सौंपा

0
301

संवाददाता भीलवाड़ा। क्षेत्र के बीएलओ ने वन नेशन वन राशन कार्ड कार्यक्रम के अंतर्गत आधार सीडिंग कार्यक्रम में शिक्षकों की गैर शैक्षणिक कार्यों में ड्यूटी लगाने के विरोध में उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा वन नेशन वन राशन कार्ड कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें गैर शैक्षणिक कार्य में भी शिक्षको को लगाया जा रहा है। वर्तमान में शिक्षक विद्यालय संबंधी कई कार्यों में व्यस्त रहते हैं तथा कोरोना महामारी के कार्य भी संपादित कर रहे हैं। बीएलओ केवल चुनाव आयोग के कार्य हेतु नियुक्त किए गए थे लेकिन आज सभी कार्यों में बीएलओ से की ड्यूटी ही लगाई जा रही हैं। इस दौरान शाहपुरा फुलिया कला क्षेत्र के बीएलओ मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।