सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन की कोरोना जागरुकता मुहिम रोको टोको अभियान के तहत ग्रामीणों को किया जागरुक

0
472

संवाददाता भीलवाड़ा। सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाड़ा एवं श्याम मित्र मंडल कांटी के संयुक्त तत्वाधान में रोको टोको अभियान के तहत पारोली थाना बस स्टैंड पर बिना मास्क गुम रहे लोगो को जागरूक करते हुए 300 से अधिक मास्क शोभागमाल भूरालाल बाबेल चरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से वितरण किए। वाहनों पर नो मास्क नो एंट्री के स्टीकर लगाए । इस मौके पर मनोज लोधा ,गौरव कीर ,घनश्याम लोधा ,कल्याण लोधा ,मनोज लोधा ,पारोली थाना उप निरीक्षक रामपाल बिश्नोई सहित सभी पुलिसकर्मीयों ने राहगीरों को मेरा परिवार में जिम्मेदार , मास्क हो वैक्सीन है की शपथ दिलाते हुए कोरोना से बचाव हेतु जागरुक किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।