जिला कलक्टर नकाते ने 100 से भी ज्यादा लोगो को दिलाया कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने का संकल्प

0
266

संवाददाता भीलवाड़ा। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर प्रशासन की ओर से ंस्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से स्वयं सुरक्षित रहकर दूसरांे को भी सुरक्षित रखने का संकल्प दिलाकर लोगांे को ’’नो मास्क-नो एन्ट्री’’ अभियान में सहयोग करने की अपील की जा रही है। जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते, एस डी एम रिया केजरीवाल और नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी ने आमजन से ’’मेरा परिवार-मैं जिम्मेदार’’ की पालना करके कोरोना संक्रमण से सुरक्षित की अपील की गई।
स्थानीय समाजसेवी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान एवं जाॅन कमेटी 8 के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत शाम की सब्जी मंडी स्थित इंद्रप्रस्थ टावर मे दाढ़ीवाला स्पा एवं सैलून द्वारा चलाए जा रहे कौशल विकास प्रशिक्षण कैन्द्र परिसर मे आयोजित एक कोरोना जनजागरूकता कार्यक्रम मे जिला कलक्टर, एस डी एम एवं नगर परिषद आयुक्त ने कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीकों को बताते हुए मास्क ही वैक्सीन और जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं जैसी बातांे पर जोर देकर उपस्थित सभी छात्राओं को मास्क का वितरण किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।