पूर्वांचलवासी भी हमारे समाज का मुख्य हिस्सा, हर मूलभूत सुविधा करवाएंगे मुहैया : गणेश बंसल

0
486

हनुमानगढ़। राजस्थान पूर्वांचल युवा समिति के बैनर तले सर्व समाज द्वारा सोमवार को नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल को खुंजा घाट पर छठ पर्व के दौरान आ रही विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। पूर्वांचल समाज के की समस्याओं से नगर परिषद सभापति गणेशराज बंसल को अवगत करवाते हुए पार्षद जगदीप सिंह विक्की ने बताया कि छठ पर्व के दौरान रात्रि को घाट पर अंधेरा रहता है जिस समय अपराधिक घटनाएं होने का भय बना रहता है और साथ ही नहर के साथ साथ कच्ची सड़क को पक्का करवाने की। नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल एवं निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा ने उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि दीपावली से पूर्व पूर्वांचल वासियों को नगर परिषद छठ घाट पर हाई मास्क लाइट और कच्ची सड़क को पक्का करवाने की सौगात देगी। नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल ने कहा कि पूर्वांचलवासी हमारे समाज का अभिन्न अंग है और इन्हें किसी भी मूलभूत सुविधा से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। पार्षद रमजान सर्व समाज से वादा किया कि पूर्वांचल वासियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। एडवोकेट विजय सिंह चौहान ने बताया कि सर्व समाज के सहयोग से घाट का निर्माण भी शुरू हो जायेगा और पार्षदो एवं नगर परिषद सभापति के सहयोग से पूर्वांचल वासियों को नगरपरिषद द्वारा एक बड़ी सौगात मिली है जिसके लिए वह सदैव सर्व समाज के आभारी रहेंगे। उन्होंने नगर परिषद सभापति गणेश बंसल, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रणवा का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर पूर्व पार्षद सौरभ शर्मा, समाजसेवी ललित सोनी, युवा नेता विकास शर्मा, सुरेशिया युवा नेता भंवर खान, मोहन गुप्ता, विकास बिश्नोई ,कृष्ण कुमार गुप्ता ,धनिक लाल गुप्ता ,सत्यव्रत गुप्ता ,अनिल कुमार, मुकेश कुमार गुप्ता ,अजय यादव, राजेश त्रिपाठी, बृजकिशोर, राधेश्याम बंसीवाल, राजेश साहनी, दयाशंकर, दीपक कश्यप ,संतोष कुमार ,राजू ,सोनू कुमार, मुन्ना, भाई राम, दयाशंकर श्याम सेवा समिति के प्रधान सुंदर अग्रवाल सहित सर्व समाज के लोग मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।