एकजुटता की हुई जीत, खुजा घाट के निर्माण के लिये नहर पर पहुची निर्माण सामग्री

0
348

हनुमानगढ़। शनिवार का सूर्योदय के साथ राजस्थान पूर्वांचल युवा समिति के बैनर तले सर्व समाज द्वारा लगातार पिछले 1 माह से किए जा रहे संघर्ष की जीत हुई। ज्ञात रहे कि राजस्थान पूर्वांचल युवा समिति के बैनर तले सर्व समाज द्वारा खुजा नहर पर अधूरे घाट निर्माण को पूर्ण करने की मांग को लेकर पिछले 1 माह से लगातार संघर्ष किया जा रहा है, इस संबंध में सैंकड़ों बार सिंचाई विभाग के अधिकारियों से भी मिला गया और स्थानीय विधायक से भी उक्त घाट के निर्माण की मांग की गई थी। शनिवार को नहर पर घाट निर्माण के लिए कंक्रीट एवं अन्य निर्माण सामग्री लाई गई। संघर्ष समिति के सदस्य बार संघ अध्यक्ष जितेंद्र सारस्वत ने बताया कि पूर्वांचल समाज के लोगों का बड़ा त्यौहार छठ आगामी माह में है, और घाट पर सीढ़ियों का निर्माण भी पूर्ण नहीं हुआ था जिसके लिए निरंतर संघर्ष किया जा रहा था जिसकी आज जीत हुई है। पार्षद जगदीप सिंह विक्की एवं मनोज बड़सीवाल बताया कि यह जीत केवल पूर्वांचल समाज के नहीं बल्कि सर्व समाज की है, क्योंकि पूर्वांचलवासी भी हमारे समाज का एक बड़ा हिस्सा है। राजस्थान पूर्वांचल युवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने सर्व समाज का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह हमारी एकजुटता का ही परिणाम है कि खुजा नहर पर अधूरे घाट का निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू हो जायेगा जिसका आगाज हो चुका है। उक्त संघर्ष में बार संघ अध्यक्ष जितेंद्र सारस्वत, भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव, समाजसेवी सुमन चावला, रघुवीर वर्मा, रामाशीष यादव, रामनिवास वर्मा ,अशोक कुमार ,विजय पेशवानी, सुमन, टोनी, युवा नेता भंवर खान, अशरफी लाल यादव, सुरेंद्र गुप्ता, रंजीत कुमार, सज्जन कुमार, संजीव कुमार ,रामू ,राजेश त्रिपाठी, सुनील कुमार, उमाशंकर दास, मंगलदास, विकास झा, राहुल मिश्रा, गंगासागर यादव, रिजवान खान, रामेश्वर कुशवाहा, सरपंच रतन कुमार, धनिक लाल गुप्ता, विजय यादव, अजय यादव, संतोष मणि त्रिपाठी, मुकेश्वर दास सहित समस्त सदस्यों का पूर्वांचल समाज के लोगों ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।