बिजौलियां में युवा मण्डल विकास सम्मेलन कार्यक्रम प्रारंभ

0
338

संवाददाता भीलवाड़ा। नेहरु युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वशासी संस्था से नेहरु युवा केन्द्र भीलवाडा के युवा समन्वय सुमित यादव के निर्देशन में पांच दिवसीय ब्लाॅक स्तर पर युवा मण्डल विकास सम्मेलन कार्यक्रम को बिजोलिया ब्लाॅक में शुरू किया गया। इसके अन्तर्गत 2-2 युवाओं की 5 टीमों के द्वारा, 50 गांवों में जाकर संगठन की वार्षिक कार्य योजना के बारे में जागरूकता एवं नए युवा मंडलों के निर्माण व पुराने युवा मंडलों की कार्यकारणी परिवर्तन का कार्य किया जाएगा।
ब्लाॅक कोआॅर्डिनेटर दिनेश कुमार धाकड़ ने बताया कि ब्लाक की 22 ग्राम पंचायतों मैं नई कार्यकारिणी गठित करके नए युवा मंडल का निर्माण किया जाएगा। राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय से स्त्राी रोग विशेषज्ञ डाॅक्टर अंजुम आरा ने युवा टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान शारीरिक शिक्षक कैलाश चंद्र मीणा, मेल नर्स सेकंड सुमित धाकड़, युवा मंडल टीम सदस्य कपिल धाकड़, राहुल बंजारा, हितेश धाबाई, भाव सिंह बंजारा , कैलाश धाकड़, सुनील धाकड़ , शंभू लाल जाट व नरेंद्र धाकड़ उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।