संवाददाता भीलवाड़ा। भारत सरकार के जल संसाधन विभाग नदी विकास और गंगा कायाकल्प जल शक्ति मंत्रालय द्वारा जल संरक्षण के राष्ट्रीय वाटर हीरो पुरस्कार 2020 विजेता राजस्थान से एकमात्र युवा शिक्षक दिनेश सिंह भाटी को केन्द्र सरकार के प्रतिनिधि के रूप में उपखंड अधिकारी शाहपुरा आई.ए.एस. डॉ. शिल्पा सिंह ने राष्ट्रीय वाटर हीरो सम्मान व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम शाहपुरा क्षेत्र के अग्रणी पर्यावरण सामाजिक संगठन हरितशाहपुरा पर्यावरण संवर्धन संस्थान की ओर से संस्था के जयप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी शाहपुरा आई.ए.एस. डॉ. शिल्पा सिंह का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत व अभिनन्दन किया।
राष्ट्रीय वाटर हीरो 2020 दिनेश सिंह भाटी ने बताया कि शाहपुरा के पर्यावरण क्षेत्र के अग्रणी सामाजिक संगठन हरितशाहपुरा पर्यावरण संवर्धन संस्थान के नेतृत्व में जल शक्ति अभियान के अंतर्गत चलाए गए वर्षा जल संरक्षण अभियान के इस प्रथम प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी व जल संरक्षण के आगामी कार्यों की योजना में रूपरेखा प्रस्तुत की उपखण्ड अधिकारी डॉ शिल्पा सिंह ने युवा शिक्षक द्वारा जल संरक्षण के अनूठे प्रयास की सम्पूर्ण समाज के लिए प्रेरणास्पद बताया व शाहपुरा में सामाजिक संस्थाओं,संघठनों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के कार्य की प्रसंशा व सराहना करते हुए शाहपुरा क्षेत्र की आमली कलाँ ग्राम पंचायत को मॉडल ग्राम पंचायत बनाने में सहयोग की अपील की पुरस्कार विजेता दिनेश सिंह भाटी ने राष्ट्रीय वाटर हीरो पुरस्कार 2020 की प्राप्त पुरस्कार राशि ₹10000 को शाहपुरा क्षेत्र के राजकीय विद्यालय में जल संरक्षण कार्य में ही खर्च करने के लिए हरित शाहपुरा पर्यावरण संवर्धन संस्थान को यह राशि भेंट की।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।