राजस्थान निर्माण मजदूर यूनियन सीटू का तहसील का सम्मेलन संपन्न

0
366
जन शक्ति भवन हनुमानगढ़ टाउन में राजस्थान निर्माण मजदूर यूनियन सीटू का तहसील का सम्मेलन संपन्न हुआ सम्मेलन की अध्यक्षता कामरेड मलकीत सिंह ने की सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए सीटू जिला महा सचिव कामरेड शेर सिंह शाक्य ने बताया कि भाजपा की मोदी सरकार ने मजदूर कानूनों में संशोधन कर चार कोड में तब्दील कर दिया है मजदूरों के जो अधिकार थे उन तमाम अधिकारों को खत्म कर दिया है और मजदूर को शोषण करने के लिए पूजी पतियों के हवाले कर दिया है जिसे किसी भी सूरत में मजदूर वर्ग बर्दाश्त नहीं करेगा अभी करोना काल में जो सुविधाएं मजदूरों को मिलनी चाहिए थी उनकी बजाएं मजदूरों के श्रम कल्याण बोर्ड में जो सेंस का पैसा जमा था उस पैसे को भी गहलोत की सरकार ने 238 करोड 5000000 लाख रुपए लोन ले लिया जिससे मजदूरों की सुविधाओं के तमाम रास्ते बंद हो गए सीटू के जिलाध्यक्ष कामरेड आत्मा सिंह ने बताया कि अगर ऐसे दौर में मजदूर संगठित होकर संघर्ष नहीं करेगा तो उसको अपने हक और अधिकार किसी भी सूरत में नहीं मिल सकते क्योंकि केंद्र की सरकार पूजी पतियों की सरकार है और वह सारे कायदे कानून पूंजी पतियों के पक्ष में बदल रही है जिससे आने वाले समय में मजदूर भंयकर बेरोजगारी के दौर से गुजरेगा आज भी सम्मेलन में राजस्थान निर्माण यूनियन की राज्य कमेटी सदस्य कामरेड बसंत सिंह निर्माण यूनियन के जिला संयोजक कामरेड बहादुर सिंह चौहान सीटू जिला कमेटी के सदस्य मुंशा सिंह जी सीटू जिला कमेटी सदस्य मुकद्दर अली सत्रोहन गुरनायब सिंह
 मेजर सिंह अरविंद मुंशी सहित जिले के साथियों ने संबोधित किया सम्मेलन के पश्चात नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष जरनैल सिंह अमरपुरा थेड़ी उपाध्यक्ष जितेंद्र दास हनुमानगढ़ टाउन सचिव सेवक सिंह जंडा वाली सहायक सचिव रामचंद्र जंडा वाली कोषाध्यक्ष जसविंदर सिंह सतीपुरा सहित 21 सदस्य कमेटी का गठन किया गया, जिसमें मांगीलाल, श्रवण कुमार, राज कुमार ,वीर सिंह ,बूटा सिंह ,राज सिंह ,चेनु राम ,सुरेश ,सुखदीप सिंह ,राकेश कुमार, करनैल सिंह, मनदीप, नक्षत्र सिंह को लिया गया।  इसके पश्चात सीटू के जिला संरक्षक का निर्मलजीत सिंह जी ने समापन भाषण दिया और मजदूरों को संगठित होकर संघर्ष करने का आह्वान किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।