जाॅन 8 टीम सदस्यो ने पेट्रोल पंप संचालको को दिलाया “नो मास्क नो पेट्रोल” का संकल्प

0
306

संवाददाता भीलवाड़ा। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे नो मास्क नो एन्ट्री अभियान के अन्तर्गत अपनी सहभागिता निभाते हुए स्वयंसेवी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान एवं जाॅन 8 टीम सदस्यो के संयुक्त तत्वाधान मे अजमेर रोड पर संचालित पेट्रोल पंप संचालकों को “नो मास्क नो पेट्रोल” का संकल्प दिलाया गया।
संस्थान के सदस्य अमित काबरा ने बताया कि शहर के जितने भी वाहन चालक है उन्हे ईंधन की आवश्यकता होने पर पेट्रोल पंप जाना होता है और पेट्रोल पंप के कर्मचारी दिन भर मे हजारो लोगो के संपर्क मे आते है इस बात को ध्यान में रखते हुए जाॅन 8 के टीम सदस्यो द्वारा आज अजमेर रोड पर संचालित सभी पेट्रोल पंप संचालकों से मिलकर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को “नो मास्क नो पेट्रोल” का संकल्प दिलाया गया और सभी कर्मचारियों को मास्क लगाकर स्वयं भी सुरक्षित होने के साथ साथ बिना मास्क आने वाले वाहन चालकों को मास्क लगाने पर ही ईंधन की आपूर्ति करने तथा उनको भी सुरक्षित रखने की जागरूकता प्रदान करते हुए पैट्रोल पंप पर जरूरतमंद व्यक्तियों को मास्क के वितरण के साथ नो मास्क नो एन्ट्री के स्टीगर चिपकाने का कार्य किया गया ।
इसी के साथ टीम के सदस्यो ने वार्ड 25, 26, 47 और 48 के अंतर्गत आने वाले सरकारी कार्यालय जिनमे आबकारी विभाग , महिला एवं बाल विकास विभाग , मत्स्य विभाग एवं आवासन मंडल कार्यालयों मे जाकर अधिकारियो एवं सभी कर्मचारियों से नो मास्क नो एन्ट्री अभियान मे सहयोग देने की अपील की गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।