जिले में नरमा खरीद के सभी आठों केन्द्रों पर नरमा की गांठों की स्टेपल लेंथ चैक करने के कलक्टर ने दिए निर्देश 

0
301

जिले के सभी आठों खरीद केन्द्रों पर नरमा/कपास की खरीद शुरू 

हनुमानगढ़। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने जिले में नरमा कपास की समर्थन मुल्य पर खरीद के लिए जिले में बनाए गए सभी आठ खरीद केन्द्रों पर नरमा कपास की गांठों में स्टेपल लेंथ चैक करने के निर्देश दिए हैं। जिला कलक्टर ने बताया कि संगरिया व्यापार मंडल समिति की ओर से मंगलवार को एक ज्ञापन दिया गया था कि संगरिया के 40 प्रतिशत किसान जंक्शन और टाउन की मंडियों में सीसीआई को समर्थन मुल्य पर नरमा बेचने जा रहे हैं। वहीं करीब 60 प्रतिशत संगरिया मंडी में आ रहे हैं। एक ही गांव के किसानों को सीसीआई के द्वारा अलग अलग समर्थन मुल्य द्वारा खरीदा जा रहा है। जबकि नरमे की क्वालिटी में कोई अंतर नहीं है। लिहाजा जिले के सभी आठों खरीद केन्द्रों में नरमे की स्टेपल लेंथ चैक करने के निर्देश दिए हैं । रिपोर्ट को सीसीआई को भिजवाया जाएगा। ताकि किसानों को उनके नरमे का सही भाव मिल सके। समर्थन मुल्य पर खरीद को लेकर किसी प्रकार की कोई विसंगति ना रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।