माली महासभा ने दी गहलोत और मावर को श्रद्धांजलि

0
288

संवाददाता भीलवाड़ा। राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा जिला भीलवाड़ा कार्यकारिणी द्वारा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष गुलाब गहलोत एवं प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री राजेन्द्र मावर के आकस्मिक निधन पर जिला मुख्यालय स्थित महात्मा ज्योतिबा फूले मूर्ति प्रांगण में शोक सभा आयोजित की गई तथा सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रख पुण्य आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।महासभा के जिलाध्यक्ष गोपाल लाल माली ने शोक सभा में कहा कि महासभा के प्रदेश अध्यक्ष गुलाब गहलोत एवं प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र महावर के निधन से समाज को बहुत बड़ी क्षति हुई है। इस क्षति की पूर्ति कभी नहीं की जा सकती। स्व. गुलाब चन्द गहलोत व स्व. राजेंद्र मावर प्रदेशभर में माली समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।