मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा नवनिर्मित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढिकोला का लोकार्पण आज

0
2324

संवाददाता भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के ढिकोला में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये शिलान्यास कर भवनों को जनता को सुपुर्द किया जायेगा। वर्चुअल अंदाज़ से इस कार्यक्रम में भीलवाड़ा जिले के नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढिकोला व चिकित्सा भवनों का लोकार्पण किया जायेगा। साथ ही वर्चुअल लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम में चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा मौजूद रहेंगे। पूर्व पंचायत समिति सदस्य(CR) महावीर मीणा ने बताया कि राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की लागत एक करोड़ 85 लाख स्वीकृत हुई।उद्घाटन होने से उप तहसील क्षेत्र ढिकोला क्षेत्र में कहीं ग्राम पंचायते आती है जिससे सभी को इस हॉस्पिटल का फायदा मिलेगा और सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का आम आदमी फायदा उठा सकेगा कई समय से इस क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग की जा रही थी पूर्व कार्यकाल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसकी घोषणा की आज पूरी बिल्डिंग कंप्लीट हो करके वर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा लोकार्पण वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से होगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।