पंचायती राज चुनाव के अन्तिम चरण की तैयारी पूर्ण कल होगा मतदान व मतगणना

0
349

गुरलाँ- राष्ट्रीय राजमार्ग 758 पर स्थित गुरलाँ ग्राम में आज पंचायत चुनाव में मतदान दलों की तैयारी पूर्ण रूप से तैयार है जहां गुरलाँ ग्राम पंचायत के अन्तर्गत सरपंच पद के 9 उम्मीदवारों के मध्य में मुकाबला व 11 वार्ड में प्रत्याशियों के मध्य मुकाबला करगे जिनका प्रचार सायंकाल खत्म हो गया सभी प्रत्याशि घर घर जाकर प्रचार प्रसार करने मे जुट गए
गुरलाँ ग्राम पंचायत इस बार छ बूथ पर मतदान होगा । ग्राम विकास अधिकारी भैरू लाल धोबी ने बताया कि चुनाव की छाया, पानी व दो मीटर पर गोले बनाएं गए सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई ।कोरोना महामारी के गाइडलाइन्स शांति व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।