भीलवाड़ा में माली सैनी समाज ने विभिन्न मांगों को लेकर नगर विकास न्यास सचिव को सौंपा ज्ञापन।

0
352

संवाददाता भीलवाड़ा। माली सैनी समाज भीलवाड़ा द्वारा युवा जिलाध्यक्ष गौरी शंकर सैनी के नेतृत्व में माली समाज की 4 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर विकास न्यास सचिव को ज्ञापन सौंपा गया ।
ज्ञापन में बेटी गौरव उद्यान मे प्रथम भारतीय महिला शिक्षिका माता सावित्री फुले की मूर्ति प्लेटफार्म बना कर सह सम्मान लगाने ,नेहरू रोड स्थित महात्मा ज्योति बा फूले सर्किल की रेलिंग, पिल्लर की मरम्मत कराने ,गमलों में पौधे लगाने, सर्किल के तीनों ओर महात्मा ज्योतिबा फूले सर्किल नाम के बोर्ड लगाने, सौन्दर्यकरण कर सफाई कराने, आरसी व्यास केशव हॉस्पिटल के पीछे स्थित सर्व समाज के श्मशान , अपना घर वृद्धाश्रम आश्रम के पीछे कोठारी नदी के किनारे श्मशान इन दोनों शमशान की समस्या को दूर करने टीन शेड बदलवाने, विश्रांति ग्रह की मरम्मत, रंग रोगन ,सौंदर्यीकरण कराने, प्राइवेट बस स्टैंड स्थित शिव मंदिर के यहां विश्रांति गृह निर्माण कराने की मांग की गई। नगर विकास न्यास सचिव से आग्रह किया गया कि इन जगहों का निरीक्षण कर जल्द माली सैनी समाज की समस्या को दूर किया जावे ज्ञापन देने में ट्रस्ट उपकोषाध्यक्ष सुमित कुमार माली,बबलू माली,सचिव दिनेश कुमार माली,दुर्गालाल, सचिव छोटू लाल माली ,गोपाल गढ़वाल,उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।