भारत की असली पहचान गांव की मिट्टी से वहां के देसी रीति-रिवाज और खानपान से हैं। कभी शहर की भाग-दौड़ दुनिया से समय मिले तो गांव की तरफ रूख जरूर किजिएगा। चलिए आज हम आपको ऐसे ही गांव की सैर करवाएंगे जहां आपको सुकून और ख़ुशी के साथ वहां की खूबसूरती देखकर हैरानी भी होगी और हमें यकीन है कि वीकेंड या हॉलीडे प्लान इन गांवो में जरूर करेंगे..जरा पढ़िए इनके बारें में
कुछ बातें ऐसी होती हैं कि शब्दों में बयां नहीं की जा सकती। कुछ ऐसी ही खूबसूरती है इस गांव की। यहां की सुंदरता और इस जगह का नज़ारा देखकर आप शहर की ज़िंदगी को भूल जाएंगे।
लद्दाख के लामयुरू का नाम सुनते ही मन में खूबसूरत वादियों की तस्वीर आ जाती है, लेकिन इस गांव की खिली हुई धूप के बीच घूमने जैसा अनुभव और किसी जगह पर घूमने पर नहीं मिलता, ये गांव अपने आप में अद्भूत है।
आपको बता दें ये गांव खूबसूरत तो है ही साथ ही हिमाचल में स्थित इस गांव को भारत का पहला गांव भी कहा जाता है। ये जगह प्रागपुर कांगड़ा घाटी में है।
सिक्किम का जुलुक गांव यहां पंहुच पाना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि ऊंची पहाडियों पर पंहुच पाना आसान थोड़े ही है। इस गांव की खूबसूरती देखने के लिए थोड़ी मशक्कत ज़रूर करनी पड़ती है लेकिन पहुंचने के बाद आपका दिल बाग़-बाग़ हो जाएगा।
लद्दाक का पैनामिक गांव भारत में गर्म झरने के लिए लिए जाना जाता है।
हिमाचल की मलाना नदी के तट पर स्थित ये गांव समुद्दी तट से 13000 फीट की ऊंचाई पर है। यहां सालों साल बर्फ़ीली खूबसूरती देखने को मिलती है।
हिमाचल प्रदेश के किब्बर गांव वैसे तो दुनिया के सबसे बड़े और ऊंचे मठों में से एक है, लेकिन साथ ही ये अपनी खूबसूरती के लिए भी दुनिया में फेमस है। ये गांव 14 हज़ार फ़ीट की ऊंचाई पर है।
हमारी वेबसाइट पर अपनी पसंद की खबर पर कमेंट करके आप जीत सकते हैं कैश मूवी टिकट और स्मार्टफोन –अधिक जानकारी के लिए यहां किल्क कीजिए कमेंट करो – Paytm कैश , मूवी टिकट और 4G स्मार्ट फ़ोन जीतो
ये भी पढ़े: