चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का किया स्वागत सेटेलाइट चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट लगाने की मांग

0
325

संवाददाता भीलवाड़ा।शाहपुरा रविवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा भीलवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ रघु शर्मा के भीलवाड़ा से शाहपुरा होते हुए गुजरने पर कांग्रेस जनों ने कान्हा रिसोर्ट में उनका स्वागत और अभिनंदन किया। इस दौरान कार्यकारी नगर अध्यक्ष रमेश सेन, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति अविनाश शर्मा, ब्लॉक अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष पार्षद ईशाक खान एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव अक्षय गुर्जर सहित कई कांग्रेसी जन उपस्थित थे। इस दौरान सभी ने शाहपुरा सेटेलाइट चिकित्सालय में रिक्त पड़े चिकित्सकों के पदों को भरने और अविलंब रेडियोलॉजिस्ट लगाने की मांग की, जिस पर डॉ शर्मा ने सहमति जताते हुए जल्द ही नियुक्ति दिलाने का आश्वासन दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।