सैनी माली समाज भीलवाड़ा ने रेहड़ी, ठेला चालकों को लोन देने की मांग की

0
644

संवाददाता भीलवाड़ा। माली सैनी समाज के प्रतिनिधियों ने रेहड़ी ,ठेला चालको,सब्जी फल विक्रेताओं को प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत की प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत लोन देने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर महोदय के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर महोदय को आग्रह पत्र सौपा।
माली सैनी समाज ने बताया कि इस योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर को लोकडाउन के बाद पुनः कार्य प्रारंभ करने के लिए दस हजार रुपये की राशि लोन के रूप में दी जा रही है।इसके लिए कई स्ट्रीट वेंडर ,छोटे दुकानदारों ने ऑनलाइन फार्म भी भर दिये है मगर स्थानीय निकाय व बैंकिंग कमेटी के सामंजस्य नही होने के कारण स्ट्रीट वेंडर को यह लोन नही मिल पा रहा है। बैंकों द्वारा इस योजना की अनदेखी की जारी रही है जिसका खामियाजा स्ट्रीट वेंडर को भुगतना पड़ रहा है।
इस सबन्ध में जिला कलेक्टर महोदय ने पूर्व में स्थानीय निकाय व बैंक कमेटी की मीटिंग भी ली थी। सचिव दिनेश कुमार माली निवेदन किया कि स्थानीय निकाय व बैंकिंग कमेटी में मध्य सामंजस्य बिठाकर स्ट्रीट वेंडर को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत लाभ देवे व जिन स्ट्रीट वेंडरों के कार्ड बन चुके है उनके परिवार को खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़े ताकि यह राज्य व केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सके। पत्र सोपने में बबलू माली,सत्यनारायण माली,नानू माली,रोहित मावर उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।