नामांकन रैली में उमड़ा जन सैलाब भोपालगढ़ गाडरमाला में चुनावी माहौल गरमाया

0
400

संवाददाता भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले में आगामी सरपंच चुनाव के चौथे चरण पंचायत समिति सुवाणा 10- 10- 2020 के चुनाव को लेकर भोपालगढ़ गाडरमाला पंचायत में चुनावी माहौल गरमाया है।दर्जनों उम्मीदवार अपने भाग्य को आजमाने के लिए नामांकन भरते नजर आ रहे है। सभी उम्मीदवार अपने पक्ष को मजबूत करने के लिए नए नए फंडे अपना रहे है।कोई हाथ जोड़कर वोट मांग रहा है तो कोई विकास करने की बात करते हुए अपने पक्ष में वोटिंग करवाने की अपील करते नजर आ रहे है गांव के वरिष्ठ पत्रकार सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि भोपालगढ़ पंचायत में सरपंच पद को हासिल करने के लिए 14 सरपंच उम्मीदवारों ने अपने फॉम लगाएं भोपालगढ़ पंचायत में कुल 11 वार्ड में 46 फॉर्म आए जिसमें सरपंच प्रत्यक्ष बद्री लाल जाट के वार्ड नंबर 10 में से पुष्पा चौहान निर्विरोध रही वार्ड नंबर 10 में केवल एक ही फार्म आया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।