राजस्थान सरकार के पूर्व मुख्य सचेतक व मंत्री रह चुके गुर्जर के पुत्र ने गुरलां पंचायत से सरपंच पद हेतु जताई अपनी दावेदारी

0
435

संवाददाता भीलवाड़ा। पंचायत राज चुनाव के चतुर्थ चरण के चुनाव को लेकर दो दिवशीय नामांकन देने और लेने की प्रक्रिया बुधवार को शुरू हुई जिसमें राजस्थान सरकार के पूर्व मुख्य सचेतक व मंत्री रह चुके कालू लाल गुर्जर के पुत्र देवा लाल गुर्जर ने उपतहसील कारोही क्षेत्र की गुरलां ग्राम पंचायत से अपना पहला नामांकन शुभ मुहूर्त के अनुसार कोविड-19 की गाइडलाइन कि पालना करते हुए पेश किया। जबकि भूतपूर्व सरपंच सुरेश बोहरा भी वार्डपंच के लिए अपना भाग्य आजमा रहे हैं । वही गुरलां से नारायण माली ने भी वार्डपंच हेतु अपनी दावेदारी जताई । इसी तरह कारोई ग्राम पंचायत से समाजसेवी नटराज सिंह कारोही के साथ ही सीधी टक्कर दे रहे भगवती लाल टेलर ने भी अपना नामांकन पेश किया । जबकि गाडरमाला पंचायत से पूर्व सरपंच कालु लाल कीर के साथ ही बद्री लाल जाट ने भी सरपंच पद हेतु अपनी दावेदारी जताई हैं । इसी तरह दूड़िया ग्राम पंचायत से भी मांगी लाल जाट और भेरू लाल जाट ने अपने अपने नामांकन पेश किए । साथ ही सांगवा पंचायत से शंकर लाल जाट व हीरा लाल शर्मा सहित दीपक टेलर भी चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं ।
इसी तरह सेथुरिया ग्राम पंचायत, रामपुरिया ग्राम पंचायत, कोचरिया ग्राम पंचायत व गुंदली ग्राम पंचायतों में भी नामांकन प्रक्रिया सांम पांच बजे पूरी हुई । प्राप्त पंच व सरपंच प्रत्याशियों के आवेदन पत्रों की आज समीक्षा करने के व नाम वापसी के उपरांत शेष बचे प्रत्याशियों को तीसरे पहर बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे ।
कारोही थानाधिकारी प्रेम सिंह खंगारोत ने बताया की पंचायती राज चुनावो को लेकर बुधवार व गुरुवार को थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में चुनाव को लेकर चल रही नामांकन प्रक्रिया में थाना क्षेत्र के समस्त जवान राज्य सरकार द्वारा लगाई गई धारा 144 की व केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन के अनुसार पालना करवाते हुए आमजन को सोशल डिस्टेंस रखने के साथ ही मास्क लगाने को भी प्रेरित कर रहे हैं ।

-उपतहसील कारोही क्षेत्र की पंचायतों में पंच-सरपंचों के आवेदन की ये रही स्थिति ।
कारोही पंचायत पर लगे रिटर्निंग अधिकारी नरेश कुमार टांक ने बताया कि यहां 13 वार्ड के लिए कुल 50 आवेदन वार्डपंचों के जबकि 14 आवेदन सरपंच पद के लिए प्राप्त हुए ।
सांगवा आरओ नरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि यहां कुल 11 वार्ड के लिए 45 वार्डपंच व 21 सरपंच के आवेदन प्राप्त हुए । जिनमे से वार्ड नम्बर 3 और 8 में एक एक आवेदन प्राप्त होने से निर्विरोध की स्थिति बनी हुई हैं।
गुरलां पंचायत के आरओ रतन लाल खटीक ने बताया कि 13 वार्ड के लिए 49 वार्डपंचो के व 12 सरपंच के आवेदन प्राप्त हुए । जबकी वार्ड नम्बर 13 से एक आवेदन आने से फिलहाल स्थिति निर्विरोध जैसी हैं।
रामपुरिया पंचायत के आरओ भंवर लाल खटीक ने बताया कि यहां 9 वार्ड के लिए 24 वार्डपंच के लिए जबकि 13 आवेदन सरपंच के प्राप्त हुए । साथ ही वार्ड नम्बर 2 व 5 में से एक एक आवेदन मिलने के कारण यहां की स्थिति फिलहाल निर्विरोध बनी हुई हैं।
सेथुरिया पंचायत के आरओ ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि यहां 20 आवेदन सरपंच के जबकि 11 वार्ड के लिए 30 आवेदन वार्डपंच के प्राप्त हुए हैं।
गाडरमाला पंचायत के आरओ कैलाश चन्द्र वर्मा ने बताया कि 14 आवेदन सरपंच पद हेतु जबकि 11 वार्ड के लिए कुल 46 आवेदन वार्डपंच के प्राप्त हुए वही वार्ड नम्बर 10 में केवल एक आवेदन प्राप्त होने के कारण कल आवेदन पत्र की समीक्षा किये जाने के बाद आवेदन जायज पाए जाने की दशा में इस वार्ड से पुष्पा देवी चौहान निर्विरोध वार्डपंच रह सकती हैं।
कोचरिया पंचायत से आरओ बन्ना राम जाट ने बताया कि 5 आवेदन सरपंच के व 11 वार्ड के लिए कुल 33 आवेदन वार्डपंच के प्राप्त हुए।
दूड़िया पंचायत के आरओ श्याम लाल सेन ने बताया कि यहां 11 वार्ड के लिए 36 वार्डपंचो के आवेदन जबकि 8 सरपंच के आवेदन प्राप्त हुए । जबकि वार्ड नम्बर 1 व 6 में आवेदन एक एक ही आने से ये वार्ड निर्विरोध की श्रेणी में आ रहे हैं ।
इसी तरह गुंदली ग्राम पंचायत के आरओ धन्ना लाल रेगर ने बताया कि यहां 10 आवेदन सरपंच पद के लिए प्राप्त हुए जबकि 9 वार्ड के लिए कुल 40 वार्डपंच के आवेदन मिले हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।