पागल सियार के हमले से पिता पुत्र व एक महिला सहित चार जने जख्मी

0
504

संवाददता भीलवाड़ा। उपतहसील बागोर क्षेत्र के चांदरास गांव में सोमवार को खेत पर सोए एक किसान पर पागल सियार ने हमला कर दिया जिससे पिता पुत्र व एक महिला सहित चार जने जख्मी हो गए । जिनमे से महिला को भीलवाड़ा व किसान को उपचार हेतु बागोर लेकर गए ।
चांदरास के भैरु लाल टेलर ने बताया कि यहां एक किसान नानु राम पिता रामा गुर्जर उम्र 55 वर्ष निवासी सोजी का खेड़ा जो कि सिजारे पर रख रखें खेत पर दोपहर को सो रहा था । कि अचानक उस पर एक पागल सियार ने हमला बोल दिया। किसान नींद से उठकर कुछ सम्भलता उससे पहले ही सियार ने किसान के दोनो हाथो को काट लिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वही खेत पर एक महिला नेनुड़ी देवी पत्नि नेनु राम गुर्जर उम्र 57 निवासी मंगलपुरा पर भी सियार ने हमला बोल दिया जिससे महिला के हाथ के अंगुठे को सियार ने चबा लिया। जिसमे महिला को उपचार के लिए भीलवाड़ा ले जाया गया । जबकि नानु राम को बागोर स्थित सीएचसी लेकर आये ।
वही दो अन्य जख्मियों में पिता भैरु सिंह उम्र 65 वर्ष व उसके पुत्र कान सिंह उम्र 15 वर्ष का प्राथमिक उपचार चांदरास में ही किया गया ।
टेलर ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सियार के अचानक हमला बोल देने पर जख्मी लोगो ने अपनी जान बचाने के लिए चीख पुकार की तो आस पास के खेतों में काम कर रहे किसान हाथों में पत्थर लेकर दौड़कर आये । बीच बचाव को लेकर पत्थर मारकर सियार को भगाने का प्रयास किया इस दौरान सियार की मौत हो गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।