राजस्व शिविरों में रास्तों से हटाया अतिक्रमण, नए रास्ते किए दर्ज

0
202

संवाददाता भीलवाड़ा। संभागीय आयुक्त आरूषी मलिक के निर्देश पर रास्तों से अतिक्रमण हटाने एवं नए रास्ते खोलने के लिए सभी उपखण्डों में विशेष शिविर लगाए गए।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि प्रत्येक लगने वाले इन विशेष शिविरों के तहत अब तक राजस्थान भू राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 131 के 347 प्रकरण निस्तारित करते हुए रास्तों का राजस्व रिकाॅर्ड में इंद्राज किया गया। इसी प्रकार राजस्थान टेनेंसी एक्ट 1955 की धारा 251 के तहत 245 रास्तों से अतिक्रमण हटाते हुए ग्रामीणों को राहत प्रदान की गई। धारा 251 ए के तहत 147 प्रकरणों में निजी खातेदारी की जगह पर नए रास्ते खोले गए। राकेश कुमार ने बताया कि प्रत्येक आयोजित होने वाले यह शिविर अक्टूबर माह के अंत तक जारी रहेंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।