आंगनवाड़ी केंद्र ढीकोला में पोषण माह का आयोजन

0
907

संवाददाता भीलवाड़ा। हिंदुस्तान जिंक,केयर इंडिया महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ग्रामीण महिलाओं के साथ पोषण माह का आयोजन आज खुशी परियोजना व महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वधान में आंगनवाड़ी केंद्र ढीकोला द्वितीय पर राष्ट्रीय पोषण माह के तहत पोषण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे महिला पर्यवेक्षक पुष्पा चौहान, LHV विमला सेन एवं खुशी परियोजना फिल्ड मॉनिटर दशरथ टेलर की उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम के दौरान गर्भवती धात्री एवं कमजोर बच्चों की माताओं ने अपने घर पर उत्पादित होने वाले सब्जियां दालें और मूंगफली गुड ककड़ी केले कई तरह के पौष्टिक खाद्य पदार्थ अपने साथ लेकर आए और कार्यक्रम में भाग लिया कार्यक्रम के दौरान कोविड19 से बचाव हेतु किये जाने वाले कार्यो पर भी प्रतिभागियों की समझ बनाई गई और हाथ धुलाई के 6 चरण भी बताये गए। प्रतिभागियों का परिचय करते हुए खेल खेल के माध्यम से स्थानीय स्तर के पोष्टिक उत्पाद की जानकारी दी और आहार का हार खेल खिलाया गया । खेल के माध्यम से 20 प्रतिभागियों में से पोषण चैंपियन का चयन किया गया। चयनित पोषण चैंपियन को समुदाय सहयोग से स्टील प्लेट देकर पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कार्यकर्ता शांता शर्मा, पुष्पा न्याति, कस्तूरी देवी शर्मा आशा सहयोगिनी दुर्गेश सेन, सहायिका दिव्या वर्मा, आशा वर्मा, दुर्गा खारोल व खुशी परियोजना क्लस्टर समन्वयक रघुवीर शर्मा एवं महेश वैष्णव उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।