धरतीपुत्र निराश-खडी फसल पर चला रहे रोटोवेटर

0
216

संवाददाता भीलवाड़ा। फूलिया कलां उपखण्ड क्षेत्र के तसवारिया बांसा ग्राम पंचायत सहित क्षेत्र के कई गांवो मे किसानो के द्वारा उडद व मूंग की फसलो के पीलिया रोग के बाद फसलो मे कोई पेदावार नही होने के चलते खडी फसलों मे किसान रोटोवेटर चला कर नष्ट कर रहे है ताकि नई उम्मीदो की बारिश हो तो चना की बुवाई की जा सके | किसान मित्र मण्डल पंचायत अध्यक्ष बृजेश शर्मा ने बताया कि किसानो ने इस बार अच्छी पेदावार को लेकर उडद की फसल बोई थी जिसमे पेदावार की उम्मीद थी साथ ही किसानो ने पीलिया रोग से बचाने के लिये दवा का भी छिडकाव किया | इसके बाद भी एक फली नही दिखी तो परेशान होकर खडी फसलो ने ट्रेक्टर चला उसे नष्ट कर रहें है |

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।