पुरुषोत्तम मास में श्री मद् भागवत महा कथा सहित होंगे विविध पाठ पारायण

0
736

संवाददाता भीलवाड़ा। पुरुषोत्तम मास या अधिक मास यह मास भगवान विष्णु का अतिप्रिय मास है ओर अधिक मास प्रत्येक तीन साल मे आता है सनातन परम्परा के अनुसार इस अधिक मास में किया गया दान पुण्य,पूजा पाठ ,जप,कथा श्रवण इत्यादि कर्मों का दस गुना फल प्राप्त होता है।
हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मन्दिर भीलवाड़ा के पिठाधिश्वर महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन के अनुसार अधिक मास के अधिपति स्वामी भगवान विष्णु माने जाते हैं पुरुषोत्तम भगवान विष्णु का ही एक नाम है इसीलिए अधिक मास को पुरूषौतम मास के नाम से भी पुकारा जाता है।
समस्त धर्म पारायण बन्धुओ एवं सनातन प्रेमियों को पुरूषौतम मास में कथा श्रवण का पुण्य प्रदान करने हेतु स्थानीय हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मन्दिर भीलवाड़ा के तत्वावधान में दिनांक- 18-9-2020 से 16-10-2020 तक श्री पुरूषौतम कथा एवं श्री मद् भागवत महा कथा का आयोजन किया जा रहा है इस कथा का वाचन व्यास पीठ से स्वामी योगेश्वरानन्द उदासीन अमर कण्ठक (म॰प्र॰)के मुखारविंद से होगा।
एवं कथा समय पुरूषौतम कथा प्रातः- 8 से 9 बजे तक व श्री मद् भागवत कथा साँय 4 से 7बजे तक प्रतिदिन आश्रम में होगी ।
साथ ही नित्य सुबह मण्डल पूजा, अभिषेक ,पुरुषोत्तम सहस्र नाम पाठ,
गीता पाठ ,श्री सुक्त पाठ ,गोपल सहस्र नाम पाठ, अन्नपूर्णा स्तोत्र पाठ,एवं श्री मद् भागवत मूल पाठ पारायण होंगे ।
वैश्विक कोरोना महामारी को देखते हुए स्थानीय धर्म बन्धुओ से आग्रह है कि वे आश्रम में शारीरिक रूप से उपस्थित न होकर अपनी मानसिक उपस्थित दे सभी इस कथा श्रवण का आनन्द फेस बुक/सोशल मीडिया के द्वारा लाइव प्रसारण के द्वारा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।