गैजेट्स की दुनिया में रोज नए एप आ रहे हैं लेकिन गूगल प्ले स्टोर पर कौन से App ओरिजनल है और कौनसे फेक इसका पता लगाना आसान नहीं। गलत ऐप को डाउनलोड करने से आपका डेटा तो बर्बाद होता ही है, साथ ही यह आपके स्मार्टफोन को भी नुकसान पहुंचा सकता है। इनमें से कुछ ऐप में वायरस और मालवेयर भी होता है, जो आपकी डिवाइस में मौजूद पर्सनल जानकारी का गलत इस्तेमाल भी कर सकती है। तो इन सबस चीजों से बचने के लिए पढ़िए ये…
1. Publisher: यूजर्स को ऐप के पब्लिशर का ध्यान रखना चाहिए। कई बार फेक ऐप के पब्लिशर का नाम भी ऑरिजनल ऐप के जैसा ही रख लेते हैं, जिससे लोग धोखा खा जाते हैं और गलत ऐप डाउनलोड कर लेते हैं।
2. Reviews: ऐप चाहे फेक हो या रियल, हर तरह की app डाउनलोड करने से पहले कस्टमर्स के रिव्यू जरूर पढ़ें। अगर ऐप डाउनलोड करने से किसी भी तरह का नुकसान होता है तो इस बारे में रिव्यू में जरूर पढ़ने को मिल जाएगा। रिव्यू में अगर ऐप के बारे में निगेटिव बाते लिखी हैं तो समझ जाइए यह ऑरिजनल App नहीं है।
3. Publish Date: अधिकतर समय देखने में आया है कि फेक ऐप की पब्लिश डेट थोड़े ही दिन पहले की होती है। इसका कारण है कि फेक ऐप को ओरिजनल ऐप के बाद में बनाया जाता है। वहीं, ओरिजनल ऐप में हमेशा update on की तारीख होती है।
4. Spelling : आमतौर पर फेक ऐप के टाइटिल या description में स्पेलिंग की गलतियां होती हैं। जबकि ओरिजनल ऐप में कभी भी ऐसी गलती देखने को नहीं मिलेगी।
पंचदूत ऑफर: कमेंट करो – Paytm कैश , मूवी टिकट और 4G स्मार्ट फ़ोन जीतो
ये भी पढ़े:
- Alert: फेसबुक पर फर्जी खबरों को शेयर करना अब पड़ सकता है आपको महंगा
- BSNL नए साल पर अपने ग्राहकों को देगा 149 रुपये में ये खास ऑफर