युवा शिक्षक दिनेश सिंह भाटी ने जीता जल संरक्षण का राष्ट्रीय वाटर हीरो पुरस्कार

0
504

संवाददाता भीलवाड़ा। भारत सरकार के जल संसाधन विभाग नदी विकास और गंगा कायाकल्प जलशक्ति मंत्रालय द्वारा जल संरक्षण के क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए केन्द्र सरकार के My gov पोर्टल के द्वारा “जलनायक वाटर हीरो पुरस्कार” योजना सितम्बर 2019 से जून 2020 तक 10 महीने मासिक स्तर पर चलाई गई थी जिसमें विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर के जलनायक वाटर हीरो सम्मान के साथ-साथ दस हजार रुपये पुरस्कार राशि भी प्रदान की जा रही है इसी श्रृंखला में राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा कस्बा निवासी युवा शिक्षक दिनेश सिंह भाटी का नाम जून 2020 के घोषित परिणाम में चयनित हुआ है जलशक्ति मंत्रालय को इस पुरस्कार के लिए देशभर से 4742 प्रविष्ठियाँ प्राप्त हुई जिसमें अन्तिम चयन कर 60 व्यक्तियों को वाटर हीरो पुरस्कार का विजेता चुना है इसमें अतिमहत्वपूर्ण यह है कि राजस्थान से श्री भाटी अकेले जल संरक्षण पर्यावरण कार्यकर्ता हैं जो इस सम्मान के लिए चुने गए हैं
श्री भाटी ने बताया कि “पानी के लिए पेड़ – पेड़ के लिए पानी” इस अवधारणा व आवश्यकता को पूरी करने के लिए वर्षा का जल ही एकमात्र व सर्वोत्तम समाधान है वर्षा के पानी को इकट्ठा कर,संरक्षण व संचय कर हम भूमिगत जल में वृद्धि, पेयजल प्राप्ति, उन्नत खेती पशुपालन,पौधारोपण आदि सभी कार्य बिना किसी समस्या के अधिक गुणवत्ता से कर राजस्थान जैसे शुष्क प्रदेश को जल संकट की गम्भीर समस्या से निजात दिला सकते है शाहपुरा में युवा शिक्षकों द्वारा बनाए गए पर्यावरण क्षेत्र के अग्रणी सामाजिक संगठन हरितशाहपुरा पर्यावरण संवर्धन संस्थान के नेतृत्व में ऐतिहासिक कस्बे शाहपुरा में 15 जून 2019 से 30 जून 2019 तक वर्षाजल संरक्षण अभियान चलाकर सामुदायिक सहयोग से रियासतकालीन कुआँ अजय सागर जो विगत 20वर्षों से बन्द पड़ा था कचरापात्र में बदल चुका था यहाँ श्री वैंकटेश भगवान मंदिर,कलिंजरी गेट की छत के बरसात के पानी को वर्षाजल संचय रेनवाटर हार्वेस्टिंग के नियमों से इस कुएँ को रिचार्ज कर पुनर्जीवित किया गया युवाओं के श्रमदान,प्रेस क्लब के पदाधिकारियों,स्थानीय निकाय नगरपालिका शाहपुरा प्रशासन, सामाजिक संगठनों के पूरजोर समर्थन व सहयोग से शाहपुरा में जल संरक्षण का यह है प्रथम प्रोजेक्ट संपन्न होकर राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत हुआ है
जल संरक्षण के क्षेत्र में शाहपुरा कस्बे व भीलवाड़ा जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करके पुरस्कृत होने से क्षेत्र के सामाजिक व पर्यावरण संगठनों के कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह,हर्ष व खुशी की लहर है भाटी ने श्री महेश नवहाल अध्यक्ष, जलधारा विकास संस्थान,भीलवाड़ा,अमित काबरा सुमंगल सेवा संस्थान, भीलवाड़ा, केदार जागेटिया जल संरक्षण कार्यकर्ता पूर्व पार्षद,भीलवाड़ा, डॉ. प्रकाश चन्द जैन,उदयपुर, अंकुश सेन जेईएन वाटरशेड पंचायत समिति,शाहपुरा से जलसंरक्षण कार्य की प्रेरणा,प्रशिक्षण व मार्गदर्शन प्राप्तकर वर्षाजल संचय संरक्षण कार्य में उत्कृष्टता हासिल की इस हेतु सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया…
श्री भाटी वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,डोहरिया तहसील फुलियाकलाँ में हिन्दी शिक्षक पद पर कार्यरत हैं अपने विद्यालय में भी विगत दो वर्षों में अनेक छायादार,औषधीय व पुष्पीय पौधों का रोपण किया है शाहपुरा के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णुदत्त शर्मा ने अपने अधीनस्थ शिक्षक दिनेश सिंह भाटी की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर अपार हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी व इस कार्य को अन्य सभी शिक्षकों के लिए प्रेरक बताया है
आगामी लक्ष्यों के लिए शाहपुरा क्षेत्र के विभिन्न जलस्रोतों जैसे तालाब, एनीकट,ऐतिहासिक पौराणिक,बावड़ियाँ, हैंडपम्प एवं ट्यूबवेल का एक सामाजिक सर्वेक्षण कर लिया है जिनमें से प्राथमिकता के आधार पर राजकीय विद्यालय,महाविद्यालय,छात्रावास का चयन कर इनके जलस्रोतों में वर्षाजल संरक्षण का कार्य द्वितीय चरण में किया जाएगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।