न्याय के लिये प्रसूता ने खटखटाया जिला कलेक्टर ओर सीएमएचओ का दरवाजा

0
446

संवाददाता भीलवाड़ा। शक्करगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डिलीवरी के नाम पर स्टाफ नर्स द्वारा दो हजार रुपये लेने का मामला जमकर शोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भी कोई कार्यवाही नही होने से नाराज पीड़ित प्रसूता व परिवार ने आज अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मामले की जांच करवाने की मांग की ज्ञापन में बताया कि 15 अगस्त के दिन दुर्गा देवी भील को प्रसव पीड़ा होने पर डिलीवरी के लिये शक्करगढ़ अस्पताल लेकर आये जहा पर स्टाफ नर्स द्वारा 6 हजार रुपये मांगे जिस पर परिजनों के मना करने पर डिलीवरी नही करने की बात कही इस पर परिजनों ने 2 हजार रुपये दिया बाद में डिलीवरी करवाई 16 अगस्त सुबह जब बच्चे के दूध नही पीने पर नर्स को अवगत करवाया तो उसने रोप झाड़ते हुय कहा कि में कौनसी बच्चों की डॉक्टर हु 1 हजार रुपये ओर दो फिर में इसको रेफर कर दूंगी परिजनों के पास पैसा नही था तो इन्होंने अपने परिचित गोविंद मीणा को फोन कर आपबीती सुनाई मीणा ने अस्पताल पहुंचकर नर्स को पैसे लेने पर उलाहना दिया व लिये हुय पैसे वापिस दिलाए व वीडियो बना शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिससे बौखलाई नर्स ने गोविंद।मीणा प्रसूता की ननद व देवर के खिलाप राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज करवा दिया प्रसूता व उसके पति नन्दलाल ने आज जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंच मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की गुहार लगाई व साथ ही प्रसूता के पति नन्दलाल ने बताया कि मेरी पत्नी को का प्रसव हुय एक माह भी नही हुआ 23 दिन में ही हमे बाहुबली नर्स व उसके राजनीतिक पति के जुल्मो की वजह से दर दर न्याय के लिये भटकना पड़ रहा है मेरे परिवार ने उसके भस्टाचार के राज को खोल दिया इस वजह से रोजाना आये दिन हमे समजोता करने की धमकियां दी जा रही नही तो झूठे मुकदमे।में फंसाने के लिये दबाव बनाया जा रहा

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।