राजस्थान सरकार की विफलताओं को लेकर भाजपा का हल्ला बोल

0
265

संवाददाता भीलवाड़ा। भाजपा ग्रामीण व नगर मंडल शाहपुरा द्वारा मंडल अध्यक्ष रघुनंदन सोनी और ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रामलाल जाट की अगुवाई में उपखंड अधिकारी शाहपुरा को ज्ञापन दिया गया जिसमें विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने सरकार में आने के लिए जनता से जो चुनावी वादे किए थे और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने 10 तक गिनती बोलकर 10 दिन में किसानों की संपूर्ण कर्जा माफी का वादा कर सरकार में आई कांग्रेस पार्टी अपने सभी वादों को निभाने में विफल हुई है आज 22 लाख प्रदेश के किसान कर्जा माफी की बाट जो रहे हैं साथ ही किसानों के व्यक्तिगत बीमा सुरक्षा योजना ही बंद कर दी गई है किसानों को अवैध वीसीआर तथा बिजली के बिल बढ़ा चढ़ा कर परेशान किया जा रहा है इसके साथ ही पिछले 30 वर्षों का सबसे बड़ा टिड्डी का हमला राजस्थान के 32 जिलों में हुआ है जिससे किसानों को हजारों करोड़ का नुकसान हुआ है। साथ ही पूरे देश में सबसे महंगा पेट्रोल डीजल राजस्थान में मिल रहा है क्योंकि सरकार ने पेट्रोल पर वैट 26% से बढ़ाकर 38% कर दिया है और 50 पैसे सेस की बढ़ोतरी भी की है l अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है बलात्कार अनुसूचित जाति जनजाति पर अत्याचार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं साथ ही ऐसे गंभीर अपराधों में 40% से भी कम मुकदमों में चालान हो रहा है। अवैध बजरी माफियाओं का नंगा नाच भी राजस्थान की जनता ने देख रही है।

इसके साथ ही ग्रामीण विकास के लिए केंद्रीय वित्त आयोग द्वारा स्वीकृत 20000 करोड रुपए की राशि जो पंचायतों को मिलने वाली थी उसे भी अन्य स्थानांतरित कर ग्रामीण विकास को रोक जनता पर कुठाराघात किया है पिछले बजट में सरकार ने 128000 युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी लेकिन सरकार अभी तक 16,000 भर्तियों से आगे नहीं बढ़ पाई है साथ ही ₹3500 बेरोजगार भत्ता देने वाली बात कल्पना ही लग रही है संविदा कर्मियों को स्थाई करने वाली बात हो या प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर गौशाला खोलने की बात हो इस सरकार ने यू टर्न ही लिया है बल्कि भाजपा सरकार के समय स्टांप ड्यूटी और सेस आने वाली राशि को गौशाला पर खर्च करने का निर्णय लिया था लेकिन इस निकम्मी सरकार ने विधानसभा में बिल लाकर 2890 गौशालाओं के 1252 करोड़ रुपए को अन्य मदों में खर्च कर गौ हत्या करने के समान अपराध किया है। कोरोना के कू प्रबंधन से मरीजों का ग्राफ प्रतिदिन 1000 से बढ़कर तथा मौत का आंकड़ा 2000 के करीब पहुंच गया है। अपने झगड़े के कारण पांच सितारा होटल में 34 दिन रहने वाली सरकार होटल का बिल आम जनता से वसूलने के लिए बढ़े हुए बिल भेज कर आम जनता को भी पांच सितारा होटल का बिजली बिलों माध्यम से एहसास करा रही है।
भाजपा ग्रामीण व नगर मंडल शाहपुरा प्रदेश सरकार से मांग करती है कि किसानों की संपूर्ण कर्जा माफी हो साथ ही टिड्डीयों के द्वारा वह विभिन्न रोगों से हुई फसलों के खराबी की विशेष गिरदावरी करवा किसान को ₹10000 प्रति हेक्टर का मुआवजा दिया जाए। पेट्रोल डीजल से तुरंत वेट हटाया जाए। अवैध बजरी में लिप्त सरकार के नुमाइंदों के भ्रष्टाचार की जांच की जाए। पंचायतों को मिलने वाले उनके बजट को तुरंत ग्राम पंचायतों में स्थानांतरित किया जाए। बेरोजगार युवाओं को भत्ता व विभिन्न लंबित भर्तियों को तुरंत भरा जाए और अवैध वीसीआर और बड़े हुए बिलों को कम कर जनता को राहत प्रदान की जाए।
ज्ञापन के दौरान पूर्व चेयरमैन कन्हैया लाल धाकड़ महामंत्री मोहन रेगर राजू कहार निवर्तमान उपप्रधान बजरंग सिंह राणावत उपाध्यक्ष पवन शर्मा पूर्व उपाध्यक्ष गोपाल बुनकर उपसरपंच कैलाश कुमावत आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।