नेशनल हाईवे पर आवारा पशुओं का अड्डा जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं

0
425

संवाददाता भीलवाड़ा। अजमेर भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जहां देखो वहां आवारा पशु सड़कों पर डेरा डाले हुए घूम रहे हैं लेकिन किसी जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी गौर कर ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं बता दें कि भीलवाड़ा से लेकर गुलाबपुरा तक नेशनल हाईवे पर सड़क के बीचो बीच आवारा पशु खड़े रहते हैं जिससे वहां चालक काफी परेशान हैं क्योंकि अचानक डिवाइडर कूद कर इधर उधर पशु निकलते हैं जिससे ड्राइवरों का इन बैलेंस बिगड़ जाता है और हादसे के शिकार हो जाते हैं लेकिन आवारा पशुओं के लिए अधिकारी नहीं तो इनको गौशाला पहुंचाते हैं और नहीं पशुओं के मालिक तक कार्रवाई करते हैं जिससे निर्दोष लोगों को हाईवे पर सजा मिल रही है कल ही रायला के समीप लंबिया टोल टैक्स के पास आवारा पशु रोड क्रॉस कार अचानक सामने आ जाने से सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी मंत्री नहीं बल्कि आम आदमी भी घटना के शिकार हो रहे हैं लेकिन विभाग के अधिकारी अभियान के नाम पर खानापूर्ति कर देते हैं हकीकत तो यह है कि सैकड़ों पशु आवारा घूम रहे हैं लेकिन इनको कहीं ऐसी व्यवस्था नहीं की गई जिससे यह आवारा पशु नेशनल हाईवे तक नहीं पहुंचे हाईवे पर या तो बेरी गेट तारबंदी करवानी चाहिए जिससे आवारा पशु सड़क पर नहीं पहुंचे जिससे रोजाना होने वाली सैकड़ों गायों कि मौत रुक सके और निर्दोष लोग अपनी जान जोखिम से बच सके।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।