एड़ी शरद शर्मा की मौत की जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन

0
314

संवाददाता भीलवाड़ा। समस्त ब्राह्मण समाज शाहपुरा की ओर से सहायक निदेशक शरद शर्मा को गलत तरीके से नोटिस देकर प्रताड़ित किए जाने व सदमे से शरद शर्मा की मृत्यु से आक्रोशित ब्राह्मण समाज ने विरोध स्वरूप राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर शरद शर्मा की संदेहास्पद मौत व नोटिस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच एवं जांच में दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कानूनी व विभागीय कार्यवाही किये जाने की मांग की है। एड़ी शरद शर्मा के परिजनों को अविलंब क्षति पूर्ति मुआवजा देने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि एड़ी शरद शर्मा की उत्कृष्ट कार्यशैली की वजह से जुलाई माह में भीलवाडा जिला राज्य में प्रथम स्थान पर रहा था। तथा जिस प्रकरण को लेकर उन्हें नोटिस थमाया गया था उसमें जिले की प्रगति 89.53 प्रतिशत थी।जो कि राज्य भर में सर्वश्रेष्ठ थी। चीफ सेक्रेटरी द्वारा भी उनके कार्य की प्रशंसा की गई थी।जिसके बावजूद जिला परिषद सीईओ गोपाल राम बिरडा ने उन्हें नोटिस जारी किया।जिसके तनाव के चलते युवा होनहार अधिकारी का असमय निधन हो गया।
इस अवसर पर राजस्थान ब्राह्मण महासभा के तहसील अध्यक्ष व बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष दिनेश चंद्र व्यास,पूर्व सरपंच अशोक भारद्वाज, गुर्जर गौड़ समाज के अध्यक्ष सुनील शर्मा,दाधीच समाज के मनीष कुमार,महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष सुमित पारीक,प्रांतीय गुर्जर गौड़ महासभा के मंत्री व बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा,पंकज सुगंधी, पूर्व पार्षद सुभाष व्यास,नरेश व्यास, प्रवीण सुखवाल,राजस्थान ब्राहमण महासभा के तहसील महामंत्री गोपाल राजगुरु,नगरपालिका पूर्व उपाध्यक्ष व एडवोकेट नमन ओझा,अधिवक्ता विवेक दाधीच,पालीवाल सभा के प्रतिनिधि व सदस्य अधिवक्ता आशीष पालीवाल,गांधी दर्शन समिति के संयोजक अविनाश शर्मा,जुगल किशोर व्यास,मेवाड़ क्षेत्रीय ब्राह्मण महासभा एवं श्याम सेवा समिति के पंकज पाराशर,युवा हिंदू वाहिनी के अध्यक्ष प्रफुल्ल शर्मा,युवा अधिवक्ता निखिल कुमार व्यास सचिव अभिभाषक संस्था व ब्राह्मण महासभा लसाडिया इकाई अध्यक्ष अधिवक्ता राहुल पारीक, ब्राह्मण महासभा युवा संगठन संयोजक अंकुर ओझा,अंकित सुवाल, आशीष भारद्वाज,जगदीश शर्मा,पवन पंचोली,गौड़ समाज के संजय गौड़, सुनील शर्मा,पारीक सभा के अतुल पारीक और अौदिच्य समाज के अध्यक्ष अजय मेहता व सेवानिवृत्त व्याख्याता ओम शर्मा, ब्राह्मण महासभा के अभिनव शर्मा, अधिवक्ता व विधिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष अंकित शर्मा,शिवराज शर्मा सहित अन्य कई युवा व संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।