आचार्य सम्मेलन एवं टॉर्च वितरण समारोह

0
262

संवाददाता भीलवाड़ा। स्थानीय विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर शाहपुरा में शाहपुरा संकुल का आचार्य सम्मेलन एवं टाॅर्च वितरण कार्यक्रम गोविंद कुमार संगठन मंत्री विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ भारतीय संस्कृति परम्परा अनुसार संगठन मंत्री द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। कार्यक्रम में शाहपुरा संकुल के सभी आचार्य दीदीयों ने भाग लिया। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए गोविन्द कुमार ने आचार्य दीदीयों से कोरोना काल में व्यक्तिगत अनुभव से क्या सीखने को मिला इस बारे में विचार विमर्श किया तथा उनके और अपने अनुभवों को साझा किया एकल और सामूहिक गतिविधियों में आचार्य दीदीयों से कार्य करवाया गया तथा इस कोरोना काल में भैया बहिनों को कैसे शिक्षण प्रदान करें, ऑनलाइन कैसे वीडियो बनाएं और ऑनलाइन के लाभ हानि के बारे में उन्होंने अपने विचार रखें तथा मोहल्ला शिक्षण व ऑनलाइन शिक्षण पर विशेष जोर दिया तथा इसी के साथ उन्होंने इस बारे में भी बताया कि वर्तमान समय में कैसे अभिभावकों से संपर्क किया जाए तथा संपर्क को लंबे समय तक कैसे बनाए रखें और इस समय आने वाली चुनौतियों का कैसे सामना करना है इस बारे में भी उन्होंने अपने विचार रखे। प्रांत की योजना अनुसार संस्कार केन्द्र प्रमुख के माध्यम से ऐसे अभिभावको और संस्कार केन्द्र भैया/बहिनों को टाॅर्च वितरित की गई जिनके घरों में विधुत आपूर्ति नही है उनकों गोविन्द कुमार द्वारा टाॅर्च वितरित की गई कार्यक्रम में भीलवाड़ा विद्या भारती शिक्षा संस्थान के जिला सचिव देवराज सिंह राणावत प्रधानाचार्य भंवर सिंह राणावत और कपिल निम्बार्क मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।