कृषि के विभिन्न विषयों पर कृषकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण होगा

0
380

संवाददाता भीलवाड़ा। उपनिदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) के तत्वावधान में कृषक रूचिकर समूह के ब्लाॅकवार सदस्यों का दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर कृषि विज्ञान केंद्र पर आयोजित होगा। इसके लिये निर्धारित संख्या में कृषकों को भेजने का दायित्व सहायक कृषि अधिकारी कन्वेनर को दिया गया है।
प्रियोजना निदेश डाॅ. जी.एल. चावला ने बताया कि रबी, दलहन एवं तिलहन फसलों की उन्नत कृषि प्रौद्योगिकी का प्रक्षिक्षण 10 एवं 11 सितम्बर को आयोजित होगा जिसमेें कोटड़ी, सुवाणा, बिजौलिया, एवं रायपुर से 9-9 कृषक भाग लेंगे। इसी प्रकार वैज्ञानिक विधि से पशुधन प्रबंधन विषय पर 17 व 18 सितम्बर को शिविर आयोजित होगा। जिसमें सुवाणा जहाजपुर, माण्डलगढ़ एवं बिजौलिया से 9-9 कृषक, रबी फसलों में खरपतवार प्रबंधन पर 21 व 22 सितम्बर को होने वाले कृषक प्रक्षिक्षण में रायपुर, कोटड़ी, माण्डलगढ़, एवं जहाजपुर से 9-9 कृषक हिस्सा लेंगे। जैविक खेती विषय पर 24 एवं 25 सितम्बर को होने वाले कृषक प्रक्षिक्षण में सुवाणा, माण्डलगढ़, बिजौलिया, एवं कोटड़ी से तथा समन्वित कृषि प्रणाली विषय पर 28 एवं 29 सितम्बर को कृषक प्रक्षिक्षण शिविर आयोजित होगा इनमें भी 9-9 कृषक प्रक्षिक्षण में भाग लेंगे।
डाॅ. चावला ने बताया कि चयनित कृषकों की आयु न्यूनतम 25 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष तक होनी चाहिए। प्रक्षिक्षण प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित होगा। कृषकों को रात्रि विश्राम अनिवार्य किया गया है। कोरोना वायरस संक्रमण की चिकित्सकीय एडवायजरी की पालना के साथ मास्क लगवाने एवं सैनेटाइज करने के पश्चात ही प्रक्षिक्षण हाॅल में प्रवेश दिया जायेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।