खराबा की जाँच करने खामोर पहुँची टीम

0
515

संवाददाता भीलवाड़ा। उड़द की फसल के खराबे के आंकलन के जिलाधीश के आदेश के बाद आज टीम मोके पर पहुँची और खेतो में खराबे का आंकलन किया। सत्यनारायण जाट ने बताया की आज खामोर पंचायत में टीम पहुँची जहाँ सरपंच प्रतिनिधि  बलवंतसिंहखामोर ने टीम को मौक़ा दिखाया व् खामोर क्षेत्र के किसानो के साथ टीम को पीलिया रोग से ग्रहसित फसल के बारे में बताया टीम ने 80 से 90 प्रतिशत का खराबा होने के बारे में लगभग आंकलन माना हे टीम ने खामोर पंचायत क्षेत्र में उड़द की फसल में पीलिया रोग का सर्वे किया गया। कृर्षि पर्यवेक्षक दुर्गाशंकर बेरवा बीमा एजेंसी मुकेश धाकड़ ,पटवारी महेशकुमार सरपंच प्रतिनिधि बलवंतसिंह राठौड़ सत्यनारायण जाट उदय लाल ,हमताराम गुर्जर लालचंद तिवारी ,राकेश सिंह , जीवन गुर्जर सहित किसान उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।