प्रथम वर्ष प्रवेश की ऑनलाइन फीस जमा कराने की दिनांक व सीटें बढ़ाने को ले कर सौंपा ज्ञापन

0
386

संवाददाता भीलवाड़ा। प्रथम वर्ष प्रवेश की ऑनलाइन फीस जमा कराने की दिनांक बढ़ाने व कला वर्ग विज्ञान वर्ग की सीटें बढ़ाने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार के नाम उपखंड अधिकारी शाहपुरा को ज्ञापन सौंपा गया । हिंदू युवा वाहिनी जिला संयोजक राहुल बोहरा ने बताया कि महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में प्रवेश की ऑनलाइन फीस जमा कराने की अंतिम दिनांक 2 सितंबर 2020 है कोरोना महामारी के चलते संसाधनों के अभाव में कई विद्यार्थी द्वारा फीस जमा नहीं कराई गई है अतः प्रथम वर्ष में प्रवेश की ऑनलाइन फीस जमा करने की दिनांक बढ़ाई जाए ताकि कोई भी विद्यार्थी भी जमा कराने से वंचित न रह सके । छात्रसंघ अध्यक्ष सुमित पारीक ने बताया कि शाहपुरा महाविद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में सबसे बड़ा महाविद्यालय हैं और वर्तमान में कला व विज्ञान वर्ग की जितनी सीटें हैं उसे कहीं ज्यादा आवेदन आए हैं सीटें कम होने से सभी विद्यार्थियों का महाविद्यालय में प्रवेश नहीं हो पाएगा और विद्यार्थी प्रवेश से वंचित रह जाएंगे । अतः कला व विज्ञान वर्ग की सीटें बढ़ाई जाए । जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थियों का महाविद्यालय में प्रवेश हो सके । इस अवसर पर सांवर कुमावत परमेश्वर कुमावत सुरेश तेली मुरली शर्मा कालू गुर्जर बजरंग साहू मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।